सीजफायर के बाद भारतीय सेना की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, DGMO बोले- 100 आतंकी ढेर, LoC पर 40 पाक सैनिक मारे गए

Operation Sindoor: सीजफायर के बाद के पहली बार थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. DGMO घई ने कहा कि हमने पाकिस्तान के इन ठिकानों की सटीक पहचान की. 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए गए
First joint press conference of the army after ceasefire

सीजफायर के बाद सेना की पहली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

Operation Sindoor: रविवार को थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को लेकर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. DGMO घई ने कहा कि हमने पाकिस्तान के इन ठिकानों की सटीक पहचान की. 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए गए. इसमें कंधार हाईजैक और पुलावामा अटैक में शामिल यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकी मारे गए हैं.

‘LoC पर 40 पाकिस्तानी जवान मारे गए’

DGMO घई ने बताया कि भारत ने सीमा पार से पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस ऑपरेशन में जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने LoC पर ही 30 से 40 पाकिस्तान मारे गए. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया. लेकिन भारतीय सेना ने किसी को भी नागरिक विमानों को नुकसान नहीं पहुंचाया. सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है.

‘हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया’

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया था. हमने सीमा पार आतंकी ठिकानों को पहचाना. इनमें से कई को पहले ही खाली कर दिया गया था क्योंकि उन्हें हमारे एक्शन का डर था. हमने इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकियों को टारगेट किया था. 9 ठिकानों को एजेंसियों के जरिए पहचाना. कुछ पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर में थे और कुछ पाक में थे. मुरीदके लश्कर का हेडक्वार्टर था. यहीं पर अजमल कसाब, डेविड हेडली जैसे आतंकियों ने ट्रेनिंग ली थी.

‘पाकिस्तान के रडार सिस्टम को ध्वस्त किया’

एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने बताया कि हमने उसी रात (6 मई) उनके लाहौर और गुजरांवाला स्थित रडार सिस्टम को निशाना बनाया. हम उन्हें यह बताना चाहते थे कि उनके मिलिट्री ठिकाने हमारी पहुंच से दूर नहीं थे. उन्होंने आगे कहा कि 8 से 9 मई को पाक ने ड्रोन और एयरक्राफ्ट से हमारे बॉर्डर पर हमला किया और हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना कोशिश की, जो नाकाम रही.

ये भी पढ़ें: हमने पाक के कई एयरबेस तबाह किए, उनके फाइटर जेट्स भी मार गिराए- Operation Sindoor पर बोले एयर मार्शल एके भारती

‘उनकी हर एक्टिविटी पर नजर थी’

एयर मार्शल भारती ने बताया कि हमारी लड़ाई पाकिस्तान की सेना या किसी और से नहीं है. हमारी लड़ाई तो केवल आतंकियों से है. जिन्हें हमने निशाना बनाया. लेकिन उन्होंने ड्रोन, UAV से हमला किया. हमारे पास जवाब देने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद अरब सागर में कई ड्रिल की, हथियारों की चेकिंग की. उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी तैयारी को परख रहे थे. भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी नेवी को लगातार मॉनिटर किया. हम उनकी हर लोकेशन और एक्टिविटी से वाकिफ थे.

ज़रूर पढ़ें