वृंदावन में पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने लिया संत प्रेमानंद का आशीर्वाद, संत ने कहा- रिटायरमेंट के बाद भगवान का स्मरण करें

Premanand Maharaj: पूर्व डीजीपी(DGP) प्रशांत कुमार ने परिवार संग वृंदावन में संत प्रेमानंद से मुलाकात की. संत ने उन्हें रिटायरमेंट के बाद भगवान का स्मरण करने और जीवन को भक्ति में लगाने की सलाह दी.
Premanand Ji Maharaj

संत प्रेमानंद आश्रम

Premanand Maharaj: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी(DGP) प्रशांत कुमार ने गुरुवार को वृंदावन के हित राधा केली कुंज स्थित संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उनकी पत्नी आईएएस डिंपल वर्मा और बेटी भी मौजूद रहीं. संत से मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, प्रशांत कुमार इसी साल 31 मई को डीजीपी(DGP) पद से सेवानिवृत्त(रिटायर) हुए हैं. अपने कार्यकाल में उन्हें तेज-तर्रार और सख्त अफसर माना जाता था. रिटायरमेंट के बाद उनका यह पहला आध्यात्मिक दौरा बताया जा रहा है.

आश्रम में परिवार संग पहुंचे पूर्व डीजीपी

मुलाकात के दौरान परिवार सहित हाथ जोड़कर संत प्रेमानंद महाराज के सामने खड़े प्रशांत कुमार ने कहा कि उन्होंने जीवन भर देश और प्रदेश की सेवा की है. इस पर संत ने कहा कि अब सेवा का सबसे बड़ा रूप भगवान का स्मरण है.

संत प्रेमानंद ने समझाया कि मनुष्य जीवन का असली फल तब है जब शरीर भगवान की स्मृति में छूटे. उन्होंने कहा कि भगवान ने प्रशांत कुमार को सबकुछ दिया है, इसलिए अब एकांत में ईश्वर का ध्यान करना चाहिए. महाराज ने कहा कि भगवान का नाम लेने से हर विपत्ति टल जाती है और जीवन में शांति आती है.

ये भी पढ़ें- RSS और BJP में मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं’, मोहन भागवत बोले- सरकार के फैसले संघ नहीं लेता, सिर्फ सलाह देता है

बेटी के विवाह पर मिला संत का जवाब

इस दौरान डिंपल वर्मा ने अपनी बेटी के विवाह को लेकर संत से चिंता जताई. इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि यह भी भगवान की सेवा का ही हिस्सा है. उन्होंने कहा कि बेटी के लिए उसका जीवनसाथी पहले से ही तय है, हमें बस खोज करनी है. परिवार की सेवा करना भी भगवान की सेवा के समान है.

संत प्रेमानंद की बढ़ती लोकप्रियता

संत प्रेमानंद की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा, संघ प्रमुख मोहन भागवत, क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जैसे बड़े नाम पहले भी आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंच चुके हैं.

हाल ही में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की टिप्पणी को लेकर विवाद जरूर हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रेमानंद महाराज उनके लिए बालक समान हैं.

ज़रूर पढ़ें