राम मंदिर आंदोलन से जुड़े पूर्व सांसद और संत रामविलास वेदांती का निधन, रीवा में ली अंतिम सांस
रामविलास दास वेदांती का निधन
Dr Ramvilas Vedanti Passes Away: राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार और भाजपा के वरिष्ट नेता अयोध्या के पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का आज निधन हो गया है. वेदांती को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद मध्य प्रदेश के रीवा स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली.
राम मंदिर आंदोलन में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
डॉ. रामविलास वेदांती राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ रहे हैं. उनके जाने से संत समाज, राम भक्तों और सनातन संस्कृति से जुड़े लोगों में गहरा शोक व्याप्त है. डॉ. वेदांती ने राम मंदिर आंदोलन में ऐतिहासिक भूमिका निभाई और इसे जन-जन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में जिन नेताओं पर मुकदमा चला था, उनमें डॉ. वेदांती भी शामिल थे. बाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने अंतिम फैसला सुनाते हुए उनको और उनके साथ के लोगों को सभी आरोपो से बरी कर दिया था.
रीवा में हुआ था डॉ. रामविलास वेदांती का जन्म
डॉ. रामविलास वेदांती का जन्म 7 अक्टूबर 1958 को मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गुढ़वा गांव में हुआ था. उनका राजनीतिक सफर भी उल्लेखनीय रहा. वे 12वीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद चुने गए थे. इससे पहले वर्ष 1996 में मछली शहर लोकसभा सीट से भी संसद पहुंचे थे. सांसद रहते हुए उन्होंने संसद से लेकर सड़कों तक राम मंदिर निर्माण के पक्ष में मजबूती से आवाज उठाई और आंदोलन को नई दिशा दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ, पूर्व सांसद और अयोध्या धाम स्थित वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज का गोलोकगमन आध्यात्मिक जगत और सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने उनके त्यागमय जीवन को धर्म, समाज और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरणादायी बताते हुए प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की.
श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ, पूर्व सांसद एवं श्री अयोध्या धाम स्थित वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज का गोलोकगमन आध्यात्मिक जगत और सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 15, 2025
उनका जाना एक युग का अवसान है। धर्म, समाज व…
रीवा प्रवास पर थे डॉ. रामविलास वेदांती
जानकारी के अनुसार, डॉ. रामविलास दास वेदांती मध्य प्रदेश के रीवा जनपद में प्रवास पर थे. इसी दौरान बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया.
सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश से उनका पार्थिव शरीर उनके उत्तराधिकारी और सहयोगियों द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा. अयोध्या पहुंचने के बाद उनके अंतिम दर्शन कराए जाएंगे और वहीं विधि-विधान से अंतिम संस्कार संपन्न किया जाएगा. उनके निधन पर कई संतों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे राम भक्तों और संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
ये भी पढे़ं- पंकज चौधरी बने यूपी BJP के नए अध्यक्ष, CM योगी बोले- एक अनुभवी कार्यकर्ता को मिला दायित्व