न बयान आया, न दिखाई दिए…उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद कहां हैं जगदीप धनखड़? अब चल गया पता

जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. लेकिन इस्तीफा देने के बाद धनखड़ सार्वजनिक तौर से अचानक से गायब हो गए हैं. जिसको लेकर विपक्ष लगातार उनके इस्तीफा देने को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहा है.
Former Vice President Jagdeep Dhankhar (File Photo)

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (File Photo)

Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक पद इस्तीफा देने के बाद विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. हालांकि धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. लेकिन इस्तीफा देने के बाद धनखड़ सार्वजनिक तौर से अचानक से गायब हो गए हैं. जिसको लेकर विपक्ष लगातार उनके इस्तीफा देने को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहा है. हालांकि इस वक्त धनखड़ क्या कर रहे हैं, इसको लेकर अब जानकारी सामने आई है.

इस्तीफा दे दिया लेकिन नहीं छोड़ा उपराष्ट्रपति आवास

जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा तो दे दिया है लेकिन अभी तक उपराष्ट्रपति आवास नहीं छोड़ा है. जगदीप धनखड़ अभी भी वहीं हैं, जहां पहले थे. मतलब भले ही वो सार्वजनिक जीवन में नहीं आ रहे हैं लेकिन धनखड़ अभी भी उपराष्ट्रपति आवास में रह रहे हैं. हालांकि उन्होंने सार्वजनिक जीवन से खुद को अचानक किनारे क्यों कर लिया है, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है. विपक्ष का आरोप है कि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से नहीं बल्कि किसी और वजह से अपने पद से इस्तीफा दिया है. विपक्ष का कहना है कि जगदीप धनखड़ को इस्तीफे के पीछे की सही वजह बतानी चाहिए.

धनखड़ को है बंगले की तलाश

जगदीप धनखड़ अभी भी उपराष्ट्रपति आवास में रह रहे हैं, जहां वो इस्तीफे के पहले रह रहे थे. बताया जा रहा था कि इस्तीफा देने के बाद जल्द ही धनखड़ दूसरे आवास में शिफ्ट हो जाएंगे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है. दरअसल टाइप-8 बंगले की तलाश में हैं. टाइप-8 बंगला काफी बड़ा होता है. ये बंगला सुप्रीम कोर्ट के जज और केंद्रीय मंत्रियों को दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: भारत के लिए अच्छी खबर, ट्रंप ने रूसी तेल टैरिफ पर लिया यू-टर्न, 2-3 हफ्ते बाद होगा विचार

2027 तक था धनखड़ का कार्यकाल

जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति को सौंपे अपने इस्ताफे में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. पत्र में उन्होंने लिखा, ‘स्वास्थ्य की प्राथमिकता और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं.’ धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था.

ज़रूर पढ़ें