Haryana: सीएम नायब सिंह सैनी ग्लोबल लीडरशिप समिट में हुए शामिल, बोले- विकसित हरियाणा में उद्यमियों की अहम भूमिका

Global Leadership Summit: सीएम ने बताया कि हरियाणा में स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा औद्योगिक निवेश के लिए देश के सबसे अनुकूल राज्यों में से एक है
Global Leadership Summit, CM Naib Singh Saini participated

ग्लोबल लीडरशिप समिट, सीएम नायब सिंह सैनी हुए शामिल

Global Leadership Summit: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में शुक्रवार यानी 22 अगस्त को ग्लोबल लीडरशिप समिट 2025 का आयोजन किया गया. इस समिट में विभिन्न राज्यों से आए उद्योग जगत के दिग्गजों और युवा उद्यमियों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इतने बड़े पैमाने पर प्रतिभाशाली उद्यमियों का एकत्र होना गर्व की बात है. उन्होंने इस आयोजन के लिए TIE ग्लोबल टीम को बधाई दी और उद्यमिता को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की सराहना की.

‘उद्यमी निभा रहे अहम भूमिका’

ग्लोबल लीडरशिप समिट 2025 को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए उद्यमी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

सीएम ने बताया कि हरियाणा में स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा औद्योगिक निवेश के लिए देश के सबसे अनुकूल राज्यों में से एक है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा ने कई सुधार किए हैं. राज्य ने 1100 से अधिक अनुपालनों को कम किया है और 230 ऑनलाइन सेवाओं के साथ सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है.

उद्यमियों से निवेश करने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को स्टार्टअप हब बनाने और निवेशकों के लिए और अधिक अवसर पैदा करने का लक्ष्य है. उन्होंने सभी उद्यमियों से प्रदेश में अधिक निवेश कर ‘विकसित भारत – विकसित हरियाणा’ के अभियान में भागीदार बनने का आह्वान किया.

‘हरियाणा पूरी तरह तैयार है’

पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि हरियाणा पूरी तरह तैयार है, राज्य को आगे बढ़ाने के लिए. उन्होंने सभी उद्यमियों को आंतरिक निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि आपको यहां एक बेहतर माहौल मिलेगा, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं.

‘हरियाणा का जीडीपी में 3.6 फीसदी का योगदान’

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा ने पिछले 10 वर्षों में अभूतपूर्व तरक्की की है और विकास यात्रा में कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं. उन्होंने बताया कि मात्र 1.3 फीसदी भौगोलिक क्षेत्र और 2.1 फीसदी जनसंख्या होने के बावजूद, हरियाणा राष्ट्रीय GDP में 3.6 फीसदी और जीएसटी संग्रह में 7.1 प्रतिशत का योगदान करता है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ी संख्या में इजरायली रैम्पेज मिसाइल खरीदने की तैयारी, बढ़ेगी वायु सेना की ताकत

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राज्य के मजबूत औद्योगिक ढांचे, प्रगतिशील नीतिगत वातावरण और नवाचार को बढ़ावा देने वाली रणनीतियों का परिणाम है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य हरियाणा को न केवल आर्थिक विकास का इंजन बनाना है, बल्कि नवाचार और उद्यमिता का केंद्र स्थापित करना भी है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कमिश्नर अमित अग्रवाल एवं महानिदेशक के.एम. पांडुरंग उपस्थित रहे.

ज़रूर पढ़ें