Google Map ने फिर दिया गच्चा! रास्ता दिखाते-दिखाते मंदिर की सीढ़ियों पर पहुंचाई कार
जयपुर में गूगल मैप ने कार को बिरला मंदिर की सीढ़ियों पर फंसा दिया.
Google Map in Jaipur: गूगल मैप में गलत रास्ता दिखाने के कारण कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं. अगर आप भी कहीं जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. जयपुर में गणतंत्र दिवस के दिन गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाने के कारण एक कार बिरला मंदिर की सीढ़ियों पर जाकर फंस गई. एक दम से कार के सीढ़ियों पर पहुंचने से हड़कंप मच गया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सीढ़ियों पर कार को ऊपर-नीचे देखकर जमा हुई भीड़
जिस वक्त कार बिरला मंदिर की सीढ़ियों पर फंसी, उस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे. अचानक फिल्मी अंदाज कार की सीढ़ियों पर ऊपर-नीचे होने पर हड़कंप मच गया. शुरू में तो लोगों को लगा कि कार से स्टंटबाजी की जा रही है. लेकिन बाद में पता चला कि सच में कार सीढ़ियों पर फंस गई है. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं लगी.
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गाड़ी को निकाला
बिरला मंदिर की सीढ़ियों पर कार के अचानक फंसने के बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए हैं. लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि गूगल मैप से रास्ता भटकने के कारण कार फंस गई थी.
गूगल मैप पर फिर उठे सवाल
जयपुर में बिरला मंदिर की सीढ़ियों पर कार फंसने की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग गूगल मैप की विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवाल उठा रहे हैं. इसके पहले भी गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाने के कारण कई हादसे देखे गए हैं.
ये भी पढे़ं: Bank Strike: 27 जनवरी को देशभर में बैंकों की हड़ताल, जानिए कौन-कौन से बैंक नहीं रहेंगे बंद