UP News: राज्यपाल आनंदीबेन को अंधेरे में बांटना पड़ा गोल्ड मेडल, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गुल हुई बिजली
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
UP News: उत्तर प्रदेश के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची थीं. दीक्षांत समारोह के दौरान वे मेधावियों को गोल्ड मेडल बांट रहीं थी, तभी विश्वविद्यालय की बिजली गुल हो गई. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद राज्यपाल को 3 छात्रों को अंधेरे में ही गोल्ड मेडल देना पड़ा.
विश्वविद्यालय प्रशासन की राज्यपाल ने की ‘खिंचाई’
सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जिसमें कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मेधावियों को सम्मानित करने पहुंची थीं. लेकिन मेधावियों को सम्मानित करने के दौरान बिजली गुल हो गई. इसको लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. राज्यपाल ने कहा, ‘सरकार की तरफ से योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन जमीन पर ये नहीं उतारी जाती हैं. केंद्र की तरफ से योजनाओं पर करोड़ों रुपये दिया जा रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय में विकास काम ठप है. 2018 से निर्माणाधीन भवन आज तक अधूरे हैं. जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.’
इसके साथ ही उन्होंने छात्रावास में ड्रग्स और शराब की संभावना पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि छात्रावास में ड्रग्स और शराब आने की शिकायत मिली है. इसको लेकर जांच की जरूत है.
ये भी पढे़ं: ‘MY’ ही नहीं ‘MM’ फॉर्मूले का भी जादू… इसी से तो बिहार की सियासत में 3 दशक तक ‘बादशाह’ बने रहे लालू यादव!
444 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 444 शोधार्थियों को पीएचडी और दो को डिलीट की उपाधि प्रदान की गई. हालांकि इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में शोध की कमी पर चिंता जाहिर की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘हमको कॉपी पेस्ट नहीं, बल्कि अब शोध की जरूरत है.