युवक के खाते में ट्रांसफर हुई 36 डिजिट की रकम, देखते ही उड़ गए होश, नंबर गिनना भी हुआ मुश्किल

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक 20 साल के युवक के अकाउंट में 36 डिजिट में रकम ट्रांसफर हुई. जब उसने SMS देखा तो नंबर भी नहीं गिन पाया और उसके होश उड़ गए. उसके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. जानें पूरा मामला-
mobile

युवक के अकाउंट में 36 डिजिट में रकम

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक 20 साल के युवक दीपक उर्फ दीपू के बैंक खाते में अचानक इतनी बड़ी रकम जमा हो गई कि उसके होश उड़ गए. यह राशि लाखों-करोड़ों में नहीं, बल्कि 36 अंकों की थी, जिसे पढ़ना भी मुश्किल था. जैसे ही दीपक ने अपने मोबाइल में बैंक की तरफ से आए SMS को देखा तो उनके होश उड़ गए. जानें पूरा मामला-

बेरोजगार के अकाउंट में इतना पैसा

पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर के ऊंची गांव की है. यहां रहने वाला दीपक उर्फ दीपू बेरोजगार है. उसने हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था और UPI के जरिए लेन-देन करता था. उसके पिता का निधन कई साल पहले हो चुका है और मां का देहांत दो महीने पहले हुआ. हाल ही में दीपू के फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें उसके खाते में 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये का बैलेंस दिखाया गया. यह राशि इतनी बड़ी थी कि कई देशों की GDP भी इसके आसपास नहीं होगी.

36 डिजिट की रकम ने चौंकाया

दीपू के खाते में कुल राशि 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपए थी, जिसे पढ़ना और समझना भी मुश्किल था. हैरान दीपू तुरंत कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा पहुंचा और अधिकारियों से जानकारी मांगी. बैंक ने तत्काल उसका खाता फ्रीज कर दिया और आयकर विभाग को सूचित किया.

ये भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से लेकर उपराष्ट्रपति चुनाव तक…बैठक में NDA सांसदों से PM मोदी ने क्या-क्या कहा?

फ्रीज हुआ खाता

दीपू का कहना है कि उसे नहीं पता कि इतनी बड़ी राशि उसके खाते में कहां से और कैसे आई. अब तक बैंक ने भी उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. फिलहाल उसका खाता अब फ्रीज है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कि किसी के खाते में इतनी बड़ी रकम आना संभव नहीं है. यह कोई तकनीकी खामी हो सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बैंक अधिकारियों से भी जानकारी ली जाएगी. आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

ज़रूर पढ़ें