Pavagadh Ropeway Accident: गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, रोपवे टूटने से लिफ्टमैन समेत 6 की मौत
गुजरात रोपवे दुर्घटना
Gujarat Ropeway Tragedy: गुजरात के पंचमहाल जिले में स्थित पावागढ़ शक्तिपीठ में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. दोपहर करीब 3:30 बजे मालवाहक रोपवे अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं. हादसे की पुष्टि जिला कलेक्टर ने की है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया. हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पावागढ़ शक्तिपीठ, जो प्रदेश का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, वहां इस दुर्घटना के बाद शोक और दहशत का माहौल है.
फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और तकनीकी जांच के बाद हादसे की असली वजह सामने आएगी. मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढे़ं- बिहार चुनाव से GST रिफॉर्म का क्या कनेक्शन? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया विपक्ष के आरोपों का जवाब
प्रशासन ने गठित की समिति
गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि पावागढ़ में एक रोपवे यात्रियों के लिए और दूसरा माल ढुलाई के लिए चलता है. माल ढुलाई के लिए चलने वाले रोपवे की एक बोगी का तार अचानक टूट गया, जिससे टावर नंबर-1 के पास वह नीचे गिर पड़ी. बोगी में सवार सभी छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जांच समिति बनाई है, जो प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.