मम्मी-पापा मैं हिम्मत हार गई हूं…’, मोटापे से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइट नोट
हमीरपुर: युवती ने मोटापे से परेशान होकर की आत्महत्या
UP News: (हमीरपुर से शिवम सिंह की रिपोर्ट)उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मोटापे से परेशान एक युवती ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में लिखा कि ‘पापा-मम्मी मैं हार गई हूं. मैं अब हिम्मत हार गई हूं. आप सब मेरा इतना ध्यान रख रहे हो पर मैं सही नहीं हो पा रही हूं. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस टीम ने घटना की जांच शुरू करते हुए युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवती ने आग लगाकर की आत्महत्या
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली कस्बे में रहने वाले सुनील गुप्ता की बेटी साल्वी गुप्ता मोटापे की बीमारी को लेकर परेशान रहती थी. अपने दिन-ब-दिन बढ़ रहे वजन की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी. बुधवार यानी 4 जून की देर रात वह छत पर गई और उसने खुद को जिंदा जलाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह हुई तो घर मे कोहराम मच गया. युवती ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है.
युवती द्वारा खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मौदहा सीओ विनीता पहल कि माने तो मृतका के पिता की ओर से थाने में घटना की सूचना दी गई थी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल करते हुऐ अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अफवाह, अफरा-तफरी, लाठीचार्ज और भगदड़…बेंगलुरु हादसे की ये है कहानी
बढ़ता मोटापा बना डिप्रेशन की वजह
मृतका 28 साल साल्वी गुप्ता का वजन 90 किलो के आसपास था और उसकी लम्बाई महज 5 फुट थी. इसी के चलते उसे चलने-फिरने में दिक्कत होती थी और अपने भारी वजन के चलते उसे लोगो के मजाक का हिस्सा भी बनना पड़ता था. मृतका के पिता सुनील गुप्ता की माने तो उनकी बेटी को मोटापे की समस्या थी, इसी के चलते वो डिप्रेशन में जाने लगी थी. इससे बचाने के लिए उसे एक निजी स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया था लेकिन यहां भी बच्चे और अन्य उसके मोटापे का मजाक उड़ाते थे.