हरियाणा में प्यार और पैसों के लिए बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे थे ‘डमी कैंडिडेट’, 34 फर्जी छात्र पकड़े गए
फाइल इमेज
Haryana Board Exam 2025: इन दिनों कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. इस दौरान नकल करने वालों पर प्रशासन नकेल कस रही हैं. इधर, हरियाण के नूंह में बोर्ड परीक्षा के दौरान पुलिस से 34 डमी कैंडिडेट को पकड़ा है. स्थित एक ही एग्जाम सेंटर से पकड़े गए फर्जी छात्रों को जेल भेज दिया गया है. सोमवार को माउंट अरावली पब्लिक स्कूल नूंह से 34 डमी कैंडिडेट्स गिरफ्तार किए गए हैं. यह छात्र दूसरे छात्र का पेपर लिख रहे थे. फर्जी परीक्षार्थियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.
प्यार साबित करने के लिए बने डमी कैंडिडेट
हरियाणा बोर्ड परीक्षा के दौरान पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थियों में तीन छात्र, चार नाबालिग समेत कुल 34 फर्जी परीक्षार्थी शामिल थे. इस पूरे मामले की कार्रवाई साइबर थाना नूंह पुलिस कर रही है. पुलिस अब फर्जी परीक्षार्थियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. ओमबीर सिंह साइबर थाना नूंह इंस्पेक्टर ने इस मामले में कहा है कि जांच के दौरान पता चला है कि कुछ लोग दोस्ती-रिश्तेदारी निभाने के लिए, कुछ अपने प्यार को साबित करने के लिए और कुछ पैसों के लिए असली परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी बहुत से छात्रों एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है.
बाल सुधार गृह भेजे गए नाबालिग डमी कैंडिडेट
बता दें कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) की 12वीं-10वीं परीक्षा का पेपर नूंह जिले के कई परीक्षा केंद्रों से आउट होने की खबर सामने आई. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई. सोमवार को माउंट अरावली पब्लिक स्कूल नूंह से बड़ी तादाद में ओपन परीक्षा दे रहे 34 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. इन परीक्षार्थियों में से कुछ को बाल सुधार गृह फरीदाबाद और कुछ परीक्षार्थियों को जिला कारागार नूंह भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: ICC टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ शानदार है न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित
साइबर थाना नूंह पुलिस ने डमी परीक्षार्थियों को जांच के दौरान पकड़ा है. हरियाणा पुलिस अब नकल को लेकर पूरी तरह से संजीदा है. इसी का नतीजा है कि पुलिस ने बड़ी तादाद में एक ही परीक्षा केंद्र से 34 फर्जी छात्र पकड़े हैं. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन सभी परीक्षा केंद्रो पर जांच कर रही है.