हरियाणा में बुलेट बाइक की जिद, नाबालिग बेटे ने हथौड़े से की पिता की निर्मम हत्या

Haryana: एक नाबालिग बेटे ने सिर्फ इसलिए अपने पिता की हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने बुलेट बाइक खरीदने से मना कर दिया था.
Haryana

हरियाणा में नाबालिग बेटा बना पिता का हत्यारा

Haryana: हरियाणा के करनाल जिले से आई खबर को सुन हर कोई सन रह जा रहा है. इस वारदात ने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक नाबालिग बेटे ने सिर्फ इसलिए अपने पिता की हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने बुलेट बाइक खरीदने से मना कर दिया था. इसके बाद नाबालिग बेटे ने अपने पिता के सिर पर हथौड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

सोते हुए पिता की कि हत्या

यह घटना 7 मई की है. जब रात को पिता सो रहे थे तभी नाबालिग बेटे से उनका कत्ल कर दिया. इसके बाद वह घर आकर सो गया. अगली सुबह सबसे पहले वह अपने पिता की लाश के पास पहुंचा और शोर मचाने लगा कि किसी ने पिता की हत्या कर दी. इसके बाद परिवार के लोग और ग्रामीण जुट गए. पुलिस के अनुसार, 16 वर्षीय आरोपी ने अपने पिता राजमिस्त्री सोनू (45) की हत्या की है.

करनाल पुलिस ने इस हत्या का पूरा मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की गई तो कत्ल के पीछे की पूरी कहानी सामने आ गई. पुलिस ने बताया कि इस हत्या की जांच जब उन्होंने शुरू की तो उन्होंने घर के आसपास और इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिए. पुलिस को उनमें मरने वाले के बेटे के अलावा कोई नहीं दिखा. इसके बाद पुलिस को बेटे पर शक हुआ. पुलिस ने 10 मई को उसे हिरासत में ले लिया.

हथौड़े से सिर और मुंह पर किया वार

इसके बाद उससे पूछताछ शुरू की तो पहले वह मुकरता रहा. मगर, पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया और कबूल कर लिया कि उसने ही अपने पिता की हत्या की थी. नाबालिग बेटे ने बताया कि 7 मई की रात वह पशुओं के बाड़े में गया सो रहे पिता पर लगातार हथौड़े से वार करने लगा. बेटे ने उनके सिर और मुंह पर हथौड़े से वार कर किया था.

नहीं दिलाई थी बुलेट- हत्यारा बेटा

बेटे ने हत्या का कारण बताते हुए कहा- ‘मैंने 2 साल पहले पिता से बुलेट बाइक मांगी थी. तब मैं नौंवी में पढ़ता था. पिता ने कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं. इसके कुछ दिन बाद मैं 9वीं में फेल हो गया. इस पर पिता ने मुझे बुरी तरह से डांटा. बुलेट बाइक को लेकर भी कहा कि पढ़ाई नहीं करता है और बुलेट बाइक चाहिए. इस वजह से मैं पिता से नफरत करने लगा.

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब ‘डिप्लोमैटिक स्ट्राइक’…भारत के सांसदों की टोली उड़ाएगी पाकिस्तान की धज्जियां, दुनिया देखेगी आतंक का असली चेहरा

गलत संगत में था बेटा

परिवार का कहना है कि बेटा गलत संगत में भी पड़ गया था. वह नशे करने लगा था. इसको लेकर भी पिता से डांट पड़ती थी. 6 महीने पहले बेटा किसी से 3 लाख रुपए ले आया. उसने पिता को कहा कि इसका प्लॉट खरीद लो. पिता ने प्लॉट खरीद लिया। मगर, जिस दोस्त से बेटा रुपए लाया था, उसने वापस मांगने शुरू कर दिए.

ज़रूर पढ़ें