Haryana News: PMPD के सीईओ मकरंद पांडुरंग ने किया पंचकुला का निरीक्षण, स्वच्छता समेत कई सुधार के लिए दिए अहम निर्देश
PMDA CEO के. मकरंद पांडुरंग ने पंचकुला का किया निरीक्षण
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा राज्य को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से आरंभ किए गए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के. मकरंद पांडुरंग ने पंचकूला शहर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहर की ढांचागत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क किनारे सभी प्रकार के अतिक्रमण 3 दिन के भीतर हटाए जाएं.
सीईओ ने इन जगहों का किया निरीक्षण
पांडुरंग ने रेड बिशप चौक, शहीद संदीप सांकला चौक, माजरी चौक, बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, अमेरटेक्स, लेबर चौक सहित प्रमुख सड़कों, पार्कों और मार्केट पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहीद संदीप सांकला चौक पर बागवानी विभाग के अधिकारियों को पेड़ों की छंटाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक को ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए माजरी चौक पर रेड लाइट लगाने की संभावनाएं तलाशने तथा स्लिप/सर्विस रोड को चौड़ा करने के निर्देश भी दिए.
कपड़े के थैलों के उपयोग को दिया जाए बढ़ावा
सीईओ ने सेक्टर 11 और 14 की पार्किंग में कचरा मिलने पर नगर निगम अधिकारियों को तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए. सीईओ के. मकरंद पांडुरंग ने कहा कि सभी सेक्टरों की पार्किंग की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि शहर की छवि प्रभावित न हो. साथ ही, पॉलीथिन बैग्स पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करने और नागरिकों को कपड़े के थैले प्रयोग करने के लिए उन्हें जागरूक किया जाए.
औद्योगिक क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान सीईओ ने HSIIDC के अधिकारियों को वर्षा जल निकासी लाइनों और रोड-गलियों की तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए, जिससे बारिश में जलभराव न हो. साथ ही, पीएमडीए को हस्तांतरित हुई ग्रीन बेल्ट्स के विकास हेतु अनुमान तैयार करने और मुख्य सड़कों के दोनों ओर उगी झाड़ियों को हटाने का के भी निर्देश दिए. टूटी हुई रोड-गलियों पर असंतोष जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को इन्हें उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र रिपेयर करने के निर्देश दिए.
चंडीगढ़ सीमा तक सड़क मरम्मत के निर्देश दिए
सीईओ के. मकरंद पांडुरंग ने औद्योगिक क्षेत्र से चंडीगढ़ सीमा तक की सड़क का भी निरीक्षण किया. उन्होंने HSIIDC के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से गड्ढे भरने और विशेष मरम्मत करने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अवगत कराया कि चंडीगढ़ सीमा के पास सड़क संकरी होने से पीक ऑवर में जाम लगता है. इस पर उन्होंने HSIIDC अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण और उपयुक्त समाधान निकालने के निर्देश दिए.
इसके बाद अधिकारियों ने सेक्टर-16 एवं 17 मार्ग का निरीक्षण किया. यहां नागरिकों ने एचएसवीपी के खाली वाणिज्यिक प्लॉटों में उगी झाड़ियों की शिकायत की, जिस पर सीईओ ने तीन दिन में झाड़ियां हटाने के आदेश दिए गए. लेबर चौक की तुरंत मरम्मत और डिवाइडिंग ग्रिलों में खाली जगहों को भरने के भी निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके. सीईओ ने निरझर वाटिका पार्क और आम बाग (मैंगो गार्डन) पार्क का भी दौरा किया तथा पीएमडीए के मुख्य अभियंता को उचित सफाई, लाइटिंग व्यवस्था और घास की कटाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: देवरिया स्टेशन पर किन्नरों ने काटा बवाल, RPF प्रभारी पर किया लाठी-डंडों से हमला, लोगों ने बचाई जान
‘सीएम के स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं’
के. मकरंद पांडुरंग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए “स्वच्छता अभियान” को सफल बनाने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करें. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान बताए गए सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा आगामी सप्ताह में की जाएगी. इस दौरान पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता, पीएमडीए के अतिरिक्त सीईओ विनय कुमार, नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, पीएमडीए के संयुक्त सीईओ भारत भूषण, पीएमडीए के चीफ इंजीनियर, नगर निगम के एक्सईएन और एक्सईएन HSIIDC उपस्थित रहे.