‘9वीं फेल बेटे को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं…’, लालू यादव पर प्रशांत किशोर का तंज
पीके ने लालू-तेजस्वी पर कसा तंज
Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा कटाक्ष किया है. पीके ने लालू के छोटे बेटे और तेजस्वी यादव को निशाना बनाते हुए कहा कि लालू जी का लड़का 9वीं पास भी नहीं, फिर भी उसे बिहार का राजा बनाना चाहते हैं! पीके ने यह तंज बिहार की ‘बदलाव यात्रा’ के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा. प्रशांत के इस सियासी गलियारों में तूफान ला दिया.
‘पिता की चिंता’- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव की पितृभक्ति की तारीफ तो की, लेकिन तंज के तड़के के साथ की. उन्होंने कहा- ‘लालू जी से सीखिए, बच्चों की चिंता कैसे की जाती है! बेटा 9वीं पास नहीं, फिर भी उसे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने का सपना देखते हैं.’ पीके ने बिहार की जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट दें, न कि लालू-नीतीश जैसे नेताओं के लिए, जिनके बच्चे बिना योग्यता के सत्ता का सुख भोग रहे हैं.
"लालू जी इतने अच्छे बाप हैं…लड़का 9वां नहीं पास है, फिर भी चाहते हैं कि वह बिहार का राजा बनें"- JS प्रमुख प्रशांत किशोर #Bihar #BiharNews #BiharPolitics #laluprasadyadav #TejashwiYadav #PrashantKishor pic.twitter.com/86MQyrd0gV
— Vistaar News (@VistaarNews) June 5, 2025
‘तेजस्वी की डिग्री पर बार-बार हमला’
यह पहली बार नहीं है जब प्रशांत किशोर ने तेजस्वी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले भी वह कई मौकों पर तेजस्वी को ‘9वीं फेल’ कहकर RJD को घेर चुके हैं. पीके का कहना है कि तेजस्वी की पहचान सिर्फ लालू के बेटे होने की वजह से है, न कि उनकी अपनी योग्यता के कारण. उन्होंने तंज कसते हुए कहा- ‘क्रिकेट खेलने गए तो पानी ढोते थे, और अब सलाहकारों के दम पर GDP का मतलब भी नहीं बता सकते!’
‘बिहार की जनता बेरोजगार, लालू के बेटे ‘राजा’?’
प्रशांत किशोर ने बिहार की बदहाल शिक्षा और बेरोजगारी की स्थिति पर भी लालू को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा- ‘आपके बच्चे बीए, एमए पास करके भी चपरासी की नौकरी के लिए तरस रहे हैं, और लालू जी अपने बेटे को सीधे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.’ पीके ने जनता से सवाल किया कि क्या 9वीं फेल होने पर उनका बेटा चपरासी की नौकरी भी पा सकता है?
परिवारवाद पर पीके का प्रहार
प्रशांत किशोर ने लालू पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने बेलागंज उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि लालू ने अपने करीबी सुरेंद्र यादव के बेटे को टिकट देकर साबित कर दिया कि RJD अब ‘परिवार लिमिटेड’ बन चुकी है. पीके ने चुनौती दी कि अगर लालू में हिम्मत है, तो वे यादव समाज के किसी योग्य व्यक्ति को पार्टी का नेतृत्व सौंपें, न कि सिर्फ अपने बेटे को.
यह भी पढ़ें: Ram Darbar Pran Pratishtha: अयोध्या में सजा ‘राम दरबार’, 21 मूर्तियां स्थापित, सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना
तेजस्वी का पलटवार
तेजस्वी यादव ने पीके के तंज का जवाब देते हुए कहा कि वह अपनी मेहनत और जनता के प्यार से उपमुख्यमंत्री बने, न कि सिर्फ लालू के बेटे होने की वजह से. उन्होंने पीके को चुनौती दी कि वे अपनी पार्टी के दम पर चुनाव लड़कर दिखाएं.