‘2 साल से कम उम्र के बच्चों को न दें कफ सिरप…’, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

भारत सरकार ने कफ सिरप को लेकर एडवाइजरी जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी में 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप ना देने की बात कही है.
Health Ministry issued advisory regarding cough syrup.

कफ सिरप को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी.

Health Ministry advisory on cough syrup: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित रूप से कफ सिरप से हो रही बच्चों की मौत के बाद भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी में 2 साल से छोटे बच्चों को खांसी और जुकाम की दवा ना देने की बात कही है. इसमें कहा गया है कि 5 साल से छोटे बच्चों को सामान्य रूप से दवा नहीं दी जाती है. दवा के किसी भी तरह के इस्तेमाल के लिए डॉक्टर की सलाह और गाइड लाइन पूरी तरह से फॉलो की जानी चाहिए.

खांसी-जुकाम की दवा लेने की जरूरत नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि ज्यादातर बच्चों में जुकाम बिना दवाई के सही हो जाता है. साथ ही बताया गया कि बच्चों को गैर दवाई वाले समाधान पर ध्यान दें. इनमें पानी पिलाना, आराम देना और देखभाल करना शामिल है.

गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस के तहत बनी दवा ही खरीदें

स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है कि गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) के तहत बनी दवा ही बच्चों को दी जाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि एडवाइजरी को सभी मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढे़ं: ‘भूगोल में रहना है तो आतंकवाद रोके पाकिस्तान’, सेना प्रमुख Gen. Upendra Dwivedi बोले- भारत इस बार संयम नहीं बरतेगा

सिरप में नहीं मिला जहरीला रसायन

मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद कफ सिरप के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. सैंपल के किसी भी नमूने में डायथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) और एथिलीन ग्लाइकॉल (EG) नहीं पाया गया है. डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल दोनों ही तत्व किडनी को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं.

मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत

छिंदवाड़ा में बच्चों को वायरल फीवर होने के बाद दिए गए कफ सिरप से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कथित रूप से कफ सिरप पीने से 3 बच्चों की मौत का मामला शुक्रवार को भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि कफ सिरप पीने से छिंदवाड़ा में अब तक 9बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं राजस्थान में भी कफ सिरप के कारण 2 बच्चों की मौत की खबर सामने आई थी.

ज़रूर पढ़ें