दिल्ली-NCR में बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में भरा पानी, गाड़ियां फसीं, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं प्रभावित
दिल्ली बारिश
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में रविवार को तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में तेज बारिश दर्ज की गई. इससे जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. तापमान में गिरावट आई है. वहीं मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, जल जमाव होने से कई गाड़ियां डूब गईं. दिल्ली के द्वारका फ्लाईओवर के पास, मिंटो रोड, चाणक्यपुरी, सुब्रतो पार्क और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पास पानी भर गया. तेज आंधी-तूफान और बारिश की वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं.
#WATCH | Delhi | Severe waterlogging witnessed in the ITO area after heavy rain lashed the National Capital last night pic.twitter.com/NxIAXP7mqF
— ANI (@ANI) May 25, 2025
जनजीवन हुआ प्रभावित
भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिल्ली कैंट इलाके में कार पानी में डूब गई. चाणक्यपुरी और द्वारका जैसे पॉश इलाकों में पानी भरने से प्रशासन के तमाम दावों की पोल खुल गई. वहीं आईटीओ इलाके में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया. अकबर रोड पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो गया. धौला कुआं इलाके में भारी बारिश की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.
25 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया
तेज आंधी-तूफान और बारिश की वजह से वायु सेवा प्रभावित हुई. 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. 25 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया. कई फ्लाइट्स की उड़ानों में देरी हो रही है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को नियमित रूप से फ्लाइट्स की जानकारी लेने के लिए कहा है. वहीं एयरलाइंस के अधिकारियों और कर्मचारियों के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है.
बिजली सप्लाई पर दिखा असर
30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में बिजली सप्लाई को रोक दिया गया. जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर, बवाना और बुराड़ी में बिजली सप्लाई रोक दी है. किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए ये निर्णय लिया गया.
दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी. लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.