Delhi Rain: दिल्ली-NCR में भारी बारिश का कहर, सड़कें जलमग्न, उड़ानें प्रभावित, रेड अलर्ट जारी
दिल्ली-NCR में भारी बारिश
Delhi-NCR Rain: आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मूसलाधार बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए भारी बारिश कर रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें दिनभर मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है.
यह अलर्ट खासकर पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इस बारिश ने दिल्ली, नोएडा, और गुरुग्राम सहित NCR के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है, जिससे सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया.
जलमग्न इलाके और ट्रैफिक जाम
भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी जा रही है. मुनिरका मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1, आईटीओ, मोती बाग, एपीएस कॉलोनी, अकबर रोड, साउथ एवेन्यू, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मंडी हाउस, मिंटो रोड, संगम विहार, वसंत कुंज, आरके पुरम, कनॉट प्लेस, और पंचकुइयां मार्ग जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया.
वहीं बात NCR के क्षेत्रों की करें तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सूरजपुर कस्बे सहित कई सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हुआ, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद में एनएच-9 विजय नगर अंडरपास और रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को घंटों सड़कों पर इंतजार करना पड़ रहा है.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश से कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। यातायात भी प्रभावित हुआ है। वीडियो धौला कुआं इलाके से है। pic.twitter.com/1sHA66XD1J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2025
कई उड़ानें प्रभावित
बारिश और खराब मौसम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उड़ान संचालन को भी प्रभावित किया है. भरी बारिश के कारण 90 से 130 से ज्यादा उड़ानें देरी से चलीं, जबकि चार उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की, जिसमें उन्हें अपनी उड़ानों की स्थिति जांचने और ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखकर अतिरिक्त समय लेकर हवाई अड्डे पहुंचने की सलाह दी गई. इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइनों ने भी यात्रियों को ट्रैफिक और मौसम की स्थिति के प्रति सतर्क रहने को कहा.
यमुना का जलस्तर और बाढ़ की चेतावनी
यमुना नदी का जलस्तर 9 अगस्त की सुबह 8 बजे 204.4 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर (204.5 मीटर) से मात्र 10 सेमी कम है. खतरे का स्तर 205.33 मीटर है, और नदी वर्तमान में इससे 93 सेमी नीचे बह रही है. प्रशासन ने यमुना के किनारे बसे निचले इलाकों जैसे यमुना बाजार, मजनूं का टीला, वजीराबाद, गीता कॉलोनी, और बोट क्लब के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग ने नदी के जलस्तर की 24 घंटे निगरानी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, पटरी पर दौड़ी सबसे लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’, लंबाई 4.5 किमी
मौसम का पूर्वानुमान
IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 12 अगस्त तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली और नोएडा के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी 11 और 12 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.