Darjeeling Landslide: दार्जिलिंग में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड से 23 की मौत, सिक्किम से टूटा संपर्क

Darjeeling Landslide: भारी बारिश की वजह से संकोश, तीस्ता, तीरसा समेत कई छोटी-बड़ी नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं. स्टेट हाईवे-12 पर दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी के बीच बना दूधिया पुल ढह गया है. इस वजह से सिक्किम से संपर्क टूट गया है
Heavy rains trigger landslides in Darjeeling, killing 23 people

दार्जिलिंग: भारी बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Darjeeling Landslide: पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में तेज बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर दार्जिलिंग में कुदरत का कहर बरस रहा है. भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दार्जिलिंग और आसपास के क्षेत्र में भूस्खलन से अब तक 23 लोगों की जान चुकी है, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पूरे एरिया में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है.

NDRF ने संभाला मोर्चा

दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में शनिवार शाम से ही तेज बारिश का दौर जारी है. मिरिक, सरसली, जसबीरगांव, धारगांव (मेची) और नागराकाटा में हालात सबसे खराब हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय राहत एवं बचाव दल (NDRF) ने मोर्चा संभाल लिया है. इसके साथ ही राज्य आपदा राहत एवं बचाव दल, स्थानीय निकाय, पश्चिम बंगाल पुलिस और कहीं-कहीं आर्मी की भी मदद ली जा रही है. NDRF की टीमों ने अब तक 160 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है, इनमें से 105 लोगों को नाव से और 55 को जिप लाइन की मदद से बचाया गया है.

दार्जिलिंग का दूधिया पुल ढहा

भारी बारिश की वजह से संकोश, तीस्ता, तीरसा समेत कई छोटी-बड़ी नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं. स्टेट हाईवे-12 पर दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी के बीच बना दूधिया पुल ढह गया है. इस वजह से सिक्किम से संपर्क टूट गया है. इसके अलावा नेशनल हाईवे 10 पर भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई है. वहीं नेशनल हाईवे 717ए पर भी कई भूस्खलन हुए हैं. तीस्ता बाजार में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कालिम्पोंग में भी भारी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने सब हिमालयन रीजन में दार्जिलिंग और आसपास के क्षेत्र के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार को नॉर्थ बंगाल रीजन में हेवी रेन की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: चुनाव आयोग की आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दार्जिलिंग में हुई घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

उन्होंने आगे लिखा कि भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ज़रूर पढ़ें