‘Operation Sindoor’ के बाद पंजाब और राजस्थान में हाई अलर्ट, स्कूल बंद और पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
छुट्टियां रद्द
Operation Sindoor: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है. हलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इस एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब और राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है. छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. साथ ही स्कूल बंद के आदेश भी जारी किए गए हैं.
पाकिस्तान ने किया हमला
भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने हमला किया है. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले पंजाब और राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पुलिसकर्मियों की छट्टी रद्द, स्कूल बंद
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को तुरंत लौटने के निर्देश दिए गए हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पंजाब सरकार ने फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है.
बता दें कि पंजाब पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी बॉर्डर शेयर करता है. पंजाब पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने के संबंध में पंजाब DGP ऑफिस की ओर से आदेश जारी किया गया है.
राजस्थान में भी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
पंजाब के अलावा राजस्थान सरकार भी अलर्ट मोड पर है. राजस्थान पाकिस्तान के साथ करीब 1,070 किलोमीटर लंबी बॉर्डर शेयर करता है. तनाव बढ़ने के बाद CM भजनलाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का निर्देश दिया है. साथ ही राजस्थान में एहतियात के तौर पर चार सीमावर्ती जिलों- श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
गुजरात में भी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
पंजाब और राजस्थान के साथ-साथ गुजरात में भी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं.