कांग्रेस में बीजेपी का ‘स्लिपर सेल’? राहुल के बंद कमरे के बयान पर हिमंता का तीखा पलटवार, जेल की धमकी का खुला ऐलान!
राहुल गांधी और हिमंता शरमा
Rahul Gandhi: कांग्रेस में क्या बीजेपी का स्लिपर सेल काम करता है? यह सवाल इसलिए उठ जाते हैं, क्योंकि जैसे ही पार्टी कोई अंदरूनी नीति या बात कहती है, उसका रिएक्शन बीजेपी ठोक-बजाकर दे देती है. बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी असम के दौरे पर थे. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कई स्तर पर पार्टी के स्थानीय नेताओं से बातचीत की. इस दौरान उनकी बंद कमरे में कांग्रेस के पोलिटिकल अफ़ेयर्स की मीटिंग हुई. जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि असम में कांग्रेस की सरकार आते ही हिमंत बिस्वा शर्मा को जेल ज़रूर भेजेंगे. राहुल की कही यह बात कुछ ही पल में मुख्यमंत्री हिमंता के पास पहुँच गई. ज़ाहिर है, हिमंत बिस्वा शर्मा का इतिहास कांग्रेस के साथ ही रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अभी भी उनके सिंपथाइजर कांग्रेस पार्टी के भीतर हैं.
राहुल गांधी के बंद कमरे में दिए इस बयान को हिमंत बिस्वा शर्मा ने तुरंत ही ट्विट कर दिया. सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा, “लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजेगा — यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा। वे केवल इतना कहने के लिए असम आए, लेकिन हमारे नेता जी यह conveniently भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में ज़मानत पर हैं. My best wishes to you . Enjoy the hospitality of Assam for the rest of the day.”
यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट ने किसानों के लिए इस स्कीम को दी मंजूरी, ग्रीन एनर्जी पर भी सरकार खर्च करेगी 27 हजार करोड़
हालाँकि, इस हिमंता के ट्विट के बाद ही राहुल गांधी ने फिर सार्वजनिक तौर पर यही बात दोहराते दिखाई दिए. राहुल गांधी ने अब खुल्ले में बेहद ही तल्ख़ भरे लहजे में कहा कि असम के मुख्यमंत्री बहुत जल्द जेल जाएँगे और उन्हें मोदी और शाह भी नहीं बचा पाएँगे. राहुल ने कहा, “मैं आज आपको बोल रहा हूँ कि कुछ ही समय में आपको यही मीडिया वाले, आपके चीफ़ मिनिस्टर को जेल जाते हुए दिखाएँगे. इससे ना उनको मोदी बचा पाएगा और न ही अमित शाह बचा पाएगा. आप देखना, वो जेल के अंदर आपको दिखेंगे. और ये काम कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी. ये काम असम के युवा, किसान, मज़दूर और हर जाति-धर्म के लोग करेंगे. लोगों को मालूम है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट व्यक्ति है. ये 24 घंटे असम की ज़मीन लेता है. कही सोलर पार्क के बहाने, कही रिजॉर्ट के बहाने. ये(हिमंत बिस्वा शर्मा) असम से 24 घंटे चोरी करता है.