छत्तीसगढ़ में ईद पर हिंदू छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाई, बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के NSS को-ऑर्डिनेटर समेत 8 पर FIR

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों से नमाज पढ़वाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने NSS को-ऑर्डिनेटर दिलीप झा समेत 8 लोगों के खिलाफ कोनी थाने में केस दर्ज किया है.
File Photo

File Photo

Guru Ghasidas Central University: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों से नमाज पढ़वाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने NSS को-ऑर्डिनेटर दिलीप झा समेत 8 लोगों के खिलाफ कोनी थाने में केस दर्ज किया है. कोटा पुलिस स्टेशन की सीमा के शिवतराई गांव में 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच NSS शिविर का आयोजन किया गया था. आरोप है कि इस दौरान गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 159 छात्रों से नमाज पढ़वाई गई. जबकि इनमें सिर्फ 4 छात्र ही मुस्लिम थे, बाकी सभी 154 छात्र हिंदू थे. वहीं मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

‘ब्रेनवॉश करके मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट करने की कोशिश’

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों का आरोप है कि मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट करने के लिए ये तरीका अपनाया गया है. हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि छात्रों का ब्रेन वॉश करके उन्हें मुस्लिम बनाने की कोशिश की जा रही है. आरोप है कि विरोध करने पर छात्रों को सर्टिफिकेट नहीं देने की धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ में चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इस दिन से होगी शुरुआत, देखें शेड्यूल

‘योगा क्लास में नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया’

छात्रों ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब NSS कैंप में रोज सुबह योग क्लास के दौरान हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता था. जिन छात्रों ने विरोध किया, उन्हें धमकाया जाता था. आरोप है कि प्रोग्राम ऑफिसर और को-आर्डिनेटर छात्रों को डराते-धमकाते थे और साथ ही सर्टिफिकेट नहीं देने की भी धमकी देते थे.

NSS को-ऑर्डिनेटर समेत 8 लोगों पर FIR

हिंदू छात्रों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद लगातार हिंदू वादी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. SSP रजनेश सिंह ने मामले में सिटी पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय सबदरा के नेतृत्व में 4 सदस्यीय समिति गठित की थी. अक्षय सबदरा के SSP को जांच सौंपने के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस मामले की जांच के लिए सिटी पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय सबदरा के नेतृत्व में चार सदस्यीय समिति गठित की थी. गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के सात संकाय सदस्यों समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

ज़रूर पढ़ें