ज्योति मल्होत्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पाक में मिलती थी VVIP सुविधा, AK-47 लेकर साथ घूमते थे गार्ड्स

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. वहीं ज्योति का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह पाकिस्तान के बाजार में घूम रही है. वीडियो बना रही है. उसके आसपास AK-47 बंदूक लिए गार्ड्स नजर आ रहे हैं
jyoti malhotra (file photo)

ज्योति मल्होत्रा (फाइल फोटो)

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हिसार कोर्ट में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया. इससे पहले कोर्ट ने ज्योति को 5 और 4 दिनों की पुलिस रिमांड भेजा था. उसे हिसार केंद्रीय जेल नंबर-2 में रखा जाएगा. ये कारागार केवल महिलाओं के लिए है.

ज्योति मल्होत्रा का नया वीडियो आया सामने

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह पाकिस्तान के बाजार में घूम रही है. वीडियो बना रही है. उसके आसपास AK-47 बंदूक लिए गार्ड्स नजर आ रहे हैं. ये वीडियो स्कॉटिश यूट्यूबर कैलुम ने बनाया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि ज्योति, कैलुम से पूछती है कि आप पाकिस्तान पहली बार आए हो? इस सवाल के जवाब में कैलुम कहते हैं नहीं पांचवीं बार.

फिर ज्योति, कैलुम से पूछती है कि आपको पाकिस्तान कैसा लगा? इस पर कैलुम पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा देते हैं. इसके बाद ज्योति पूछती है कि आप कभी इंडिया आए हो? उसने आगे कहा कि मैं भारत से ही हूं. उसके बाद कैलुम पूछते हैं कि आपको पाक कैसा लगा? इस सवाल के जवाब पर ज्योति ने कहा कि बहुत पसंद आया.

ये भी पढ़ें: ‘चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही’, PM Modi की पाक को सख्त चेतावनी, बोले- टेररिज्म को ही टूरिज्म मानता है PAK

खाते से नहीं मिला बड़ा ट्रांजैक्शन

इकोनोमिक सेल ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की. 2 दिनों तक पूछताछ की. पूछताछ में ज्योति ने किसी भी तरह की विदेशी फंडिंग से इनकार किया था. उसने बताया कि उसके विदेश दौरों का खर्च ट्रैवल और होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां उठाती थीं.

ज़रूर पढ़ें