तिरुवनंतपुरम में वामपंथ का ‘किला’ ध्वस्त, निकाय चुनाव की जीत के बाद अब होगा बीजेपी का मेयर
तिरुवनंतपुरम में अब BJP का मेयर होगा.
Thiruvananthapuram corporation election: तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में BJP और NDA (National Democratic Alliance) ने नगर निगम चुनाव में एक अभूतपूर्व सफलता दर्ज की है. 101 सदस्यीय निगम में NDA ने 50 सीटों पर जीत हासिल की, जिससे वह सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरा है. यह जीत राजनीतिक मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि लंबे समय से LDF (Left Democratic Front) का वर्चस्व रहा है और अब शहर के शहरी निकाय पर उसका दबदबा कमजोर पड़ा है.
निकाय चुनाव में जीत के बाद होगा BJP का मेयर
तिरुवनंतपुरम में 45 सालों से बना लेफ्ट का किला ध्वस्त हो गया है. नगर निगम में एलडीएफ(LDF) को केवल 29 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस समर्थित यूडीएफ(United Democratic Front) के खाते में 19 सीटें आईं और 2 सीटें इंडिपेंडेंट उम्मीदवारों के हिस्से में रहीं. भाजपा के लिए यह जीत ना सिर्फ पद की प्राप्ति है, बल्कि राज्य की राजनीति में उसकी बढ़ती पकड़ का भी संकेत है. निकाय चुनाव में जीत के साथ ही अब यहां बीजेपी का मेयर होगा.
राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव
राजधानी तिरुवनंतपुरम में LDF की दशकों पुरानी सत्ता को चुनौती देते हुए NDA की यह जीत राजनीतिक विश्लेषकों के लिए भी एक बड़ा संकेत है. इस चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि शहर के मतदाताओं ने बदलाव की चाह जताई है. राजनीतिक परिदृश्य में यह बदलाव आगामी केरल विधानसभा चुनावों (Kerala Assembly elections) के लिए भी एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है, क्योंकि तिरुवनंतपुरम कांग्रेस नेता शशि थरूर का राजनीतिक गढ़ रहा है.
‘केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण है’
तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया है. साथ ही उन्होंने जनता का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तिरुवनंतपुरम को धन्यवाद! तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है. जनता को पूरा विश्वास है कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है. हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास और लोगों के लिए जीवन स्तर को सुगम बनाने की दिशा में काम करेगी.’
Thank you Thiruvananthapuram!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2025
The mandate the BJP-NDA got in the Thiruvananthapuram Corporation is a watershed moment in Kerala’s politics.
The people are certain that the development aspirations of the state can only be addressed by our Party.
Our Party will work towards…
‘जनता के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए’
वहीं शशि थरूर ने भी तिरुवनंतपुरम में जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी है. शशि थरूर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केरल के स्थानीय स्वशासन चुनावों में आज के दिन शानदार नतीजे देखने को मिले! विभिन्न स्थानीय निकायों में प्रभावशाली जीत के लिए यूडीएफ(UDF) को हार्दिक बधाई! यह एक बड़ा समर्थन है और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले एक सशक्त संकेत है. कड़ी मेहनत, सशक्त संदेश और सत्ता-विरोधी लहर का स्पष्ट रूप से फल मिला है और 2020 की तुलना में कहीं बेहतर परिणाम प्राप्त हुए हैं. मैं तिरुवनंतपुरम में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन को भी स्वीकार करना चाहता हूं और नगर निगम में उनकी महत्वपूर्ण जीत पर विनम्र बधाई देता हूं – यह मजबूत प्रदर्शन राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य में एक उल्लेखनीय बदलाव का प्रतीक है. मैंने 45 वर्षों के एलडीएफ कुशासन से मुक्ति के लिए प्रचार किया था, लेकिन मतदाताओं ने अंततः एक ऐसी पार्टी को पुरस्कृत किया है जिसने शासन में स्पष्ट बदलाव की मांग की थी. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. जनता के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वह यूडीएफ के लिए हो या मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के लिए.’
What a day of amazing results in the Kerala local self-government elections! The mandate is clear, and the democratic spirit of the state shines through.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 13, 2025
A huge congratulations to @UDFKerala for a truly impressive win across various local bodies! This is a massive endorsement…
ये भी पढ़ें: कौन हैं Pankaj Chaudhary? जो बन सकते हैं UP BJP के अध्यक्ष, पार्षद से लेकर सांसद तक रहे, कुर्मी जाति का बड़ा चेहरा