अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अरसे बाद खेली गई होली, 5 दिन पहले प्रशासन से मिली थी अनुमति

Holi Celebration in AMU: AMU में अरसे के बाद शांतिपूर्वक होली मनाई गई. प्रशासन की मौजूदगी में छात्रों ने होली खेली गई. AMU प्रशासन ने इतिहास में पहली बार छात्रों को होली खेलने की अनुमति दी है. लंबे विवाद के बाद आखिरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस में होली खेलने की इजाजत दी थी.
Holi Celebration in AMU

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खेली गई होली

Holi Celebration in AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यानी AMU में अरसे के बाद शांतिपूर्वक होली मनाई गई. प्रशासन की मौजूदगी में छात्रों ने होली खेली गई. AMU प्रशासन ने इतिहास में पहली बार छात्रों को होली खेलने की अनुमति दी है. लंबे विवाद के बाद आखिरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस में होली खेलने की इजाजत दी थी. एएमयू परिषद में कहीं भी होली खेली जा सकती है.

AMU का NRSC हॉल 13 और 14 फ़रवरी को होली खेलने के लिए खुला रहेगा. इससे पहले एएमयू प्रशासन ने ये कह कर परमिशन नहीं दी थी कि कोई नई पंरपरा शुरू नहीं की जाएगी. वहीं, स्टूडेंट का कहना था कि जब रोज़ा इफ़्तार, मोहर्रम से लेकर ओणम तक मनाया जाता है, तो फिर होली क्यों नहीं?

जिसके बाद आज AMU में हिन्दू छात्रों ने कैंपस में होली खेला. यूपी की इस यूनिवर्सिटी में होली खेलने की इजाजत को लेकर पहले विवाद हुआ बाद में समाधान निकला गया. यूनिवर्सिटी प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद गुरुवार, 13 मार्च को छात्रों ने यूनिवर्सिटी के एनआरएससी हॉल में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया और एक-दूसरे से जमकर होली खेली. होली खेल रहे छात्रों के चेहरों पर होली खेलने की इजाजत मिलने की खुशी साफ दिख रही है. छात्रों को एनआरएससी हॉल में 13 मार्च यानी आज और 14 मार्च यानी कल होली खेलने की इजाजत मिली है.

यह भी पढ़ें: MP News: रतलाम के शहर काजी के फतवे पर बवाल, विश्वास सारंग बोले- बहुसंख्यक आबादी को चिढ़ाने की कोशिश

इस दौरान एएमयू कैंपस और एनआरएससी हॉल के आसपास कड़ी निगरानी और सुरक्षा मौजूद रही. इस दौरान छात्रों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. एएमयू में सुरक्षा के लिहाज से भारी मात्रा में सुरक्षा बल भी मौजूद रहा. यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों के आईकार्ड देखने के बाद ही उन्हें एनआरएससी क्लब में प्रवेश दिया.

ज़रूर पढ़ें