UP News: 8 साल से लापता पति रील में दूसरी महिला के साथ मिला, पत्नी ने करवाया गिरफ्तार
File Photo
UP News: उत्तर प्रदेश में एक महिला को रील के जरिए अपना 8 साल से लापता पति मिल गया है. लेकिन महिला पति के मिलने से खुश नहीं हुई बल्कि उसे गिरफ्तार करवा दिया. कारण जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल 8 साल बाद मिला पति किसी और महिला के साथ रील में दिखा था. बताया जा रहा है कि पति ने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली थी और उसी के साथ रह रहा था.
गर्भवती पत्नी को छोड़कर हो गया था फरार
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है. यहां रहने वाली शीलू ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि साल 2018 में उसका पति बबलू लापता हो गया था. उस वक्त शीलू गर्भवती थी. इसके बाद काफी खोजने के बाद भी पति नहीं मिला. इतना ही नहीं बबलू के परिवार वालों ने शीलू के परिवार वालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही कुछ कर दिया है. लेकिन 8 साल बाद एक दिन अचानक सोशल मीडिया पर शीलू को एक रील में पति दिखाई दिया. पति के साथ एक दूसरी महिला थी. शीलू ने बताया कि पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है और अब पंजाब के लुधियाना में रह रहा है.
पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शीलू ने सारी बात पुलिस को बताई. शीलू ने पुलिस से कहा कि मेरा पति घर से भाग गया था और अब दूसरी महिला के साथ शादी करके रह रहा है. वहीं शीलू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक टीम को पंजाब भेजा गया, जहां से आरोपी बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के घरवालों ने उसके लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी. लेकिन पिछले कई सालों से उसका कोई पता नहीं चल सका था. फिहालल पुलिस आरोपी बबलू से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढे़ं: MP News: जबलपुर में श्री गणेश को DGP के रूप में स्थापित किया गया, पुलिस परिवारों ने बनाया अनोखा पंडाल