‘ऑपरेशन सिंदूर को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं’, वाराणसी में पीएम मोदी का भावुक संबोधन

PM Modi: वाराणसी में अपने भाषण में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित करते हुए कहा कि यह कार्रवाई उन बेटियों के सिंदूर का बदला था.
PM Narendra Modi

काशी में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

PM Modi: 2 अगस्त यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर पहुंचे. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच कर पीएम मोदी ने लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की. उन्होंने कहा- “मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं. मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं.’ यह बयान उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में दिया. पीएम ने कहा कि इस हमले ने उनका हृदय दुख से भर दिया था और उन्होंने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी कि इस अन्याय का बदला लिया जाए.

पहलगाम हमले का बदला

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसे पीएम मोदी ने ‘बाबा महादेव के रुद्र रूप’ का प्रतीक बताया. 6-7 मई की रात को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया. पीएम ने कहा- ‘जो भारत के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे पाताल लोक में भी नहीं छोड़ा जाएगा.’

22 मिनट में पूरा हुआ बदला

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि पहलगाम हमले का बदला भारतीय सेना ने मात्र 22 मिनट में ले लिया. इस ऑपरेशन में मेड-इन-इंडिया हथियारों और ड्रोन्स का उपयोग किया गया, जिसने भारत की तकनीकी और सैन्य ताकत को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया. उन्होंने इसे भारत की आतंकवाद विरोधी नीति का प्रतीक बताया, जो अब ‘कब, कहां और कैसे जवाब देना है’ का फैसला खुद करता है.

बाबा विश्वनाथ को समर्पण

वाराणसी में अपने भाषण में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित करते हुए कहा कि यह कार्रवाई उन बेटियों के सिंदूर का बदला था, जिनके पतियों को पहलगाम हमले में खो दिया गया. उन्होंने इसे एक भावनात्मक और आध्यात्मिक संकल्प बताया, जो भारत की एकता और शक्ति का प्रतीक है. पीएम ने कहा- ‘जब अन्याय और आतंक सामने हो, तब महादेव अपने रुद्र रूप में प्रकट होते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत का यह चेहरा देखा.’

यह भी पढ़ें: Durg Nun Arrest: ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार केरल की दो ननों पर NIA कोर्ट का फैसला, इन शर्तों के साथ दी

विपक्ष पर मोदी का निशाना

पीएम मोदी ने वाराणसी में जनता के उत्साह को देखते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश में एक नई जागृति और आत्मविश्वास पैदा किया है. उन्होंने बताया कि देशवासियों ने इस कार्रवाई का समर्थन किया और इसे देशभक्ति की भावना से जोड़ा. मोदी ने विपक्ष, विशेष रूप से कांग्रेस, पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर पाकिस्तान के प्रचार को बढ़ावा दे रहे थे. उन्होंने राहुल गांधी के दावे, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन रोका, को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी विश्व नेता ने भारत को नहीं रोका. पीएम ने बताया कि 9 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने युद्धविराम की गुहार लगाई थी.

ज़रूर पढ़ें