रमजान में रोजे के दौरान कुछ खाया तो लगेगा मोटा जुर्माना, हो सकती है जेल भी, इस देश ने चेताया
रमजान
Quwait: मुस्लिमों का पाक महीना रमजान शूरु हो चुका है. इस पूरे महीने वे लोग रोजा रखते हैं और पूरे दिन कुछ नहीं खाते हैं. वे केवल सूरज के उगने के पहले और डूबने के बाद ही खा सकते हैं. इसके नियम इतने के सख्त होते हैं कि पानी भी नहीं पी सकते. रमजान में अलग-अगल मुस्लिम देशों में नियम भी अलग हैं.
हाल ही में खाड़ी देश कुवैत ने रमजान के लिए अजीब ऐलान किया है. रमजान के लिए नए नियम बनाए गए हैं. इनके तहत रमजान के व्रत के दौरान कुछ खाने पर जेल होगी और जुर्माना लगाया जाएगा. सार्वजनिक स्थान पर कोई अगर पानी पीता, खाना खाता या धूम्रपान करता हुआ मिला तो उस पर ये नए नियम लागू होगा.
100 दिनार का लगेगा जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कूवैत में लागू इन नए नियमों को ना मान ने पर जूर्माना लगाया जाएगा और जेल भी हो सकती है. कुवैत में रनजान के दौरान अगर कोई भी पानी पीता, खाना खाता या धूम्रपान करता मिला तो उस पर 100 दिनार का जुर्माना लगाया जाएगा. जो भारतीय रुपये के अनुसार 28,230 रुपये होता है. इसके साथ एक महीने की जेल भी हो सकती है.
वहीं, इस नियम के तहत बीमार और लंबी यात्रा कर रहे लोगों को छूट दी गई है. इसके साथ ही अधिकारियों ने रमजान में रोजा नहीं रख रहे लोग अपने घर पर ही खाना-पीना करें. नहीं तो उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही खाने-पीने की दुकाने और कंपनियां भी बंद रहेगी. अगर वे नियम का पालन नहीं करेंगे तो दो महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अबू आजमी का ‘औरंगजेब’ प्रेम, सपा नेता पर भड़के CM Yogi, बोले- कमबख्त को यूपी भेजो