न्यूज चैनल डिबेट के बीच IITian Baba से मारपीट! बोले- भगवाधारियों ने डंडे से किया हमला

IITian Baba: IITian Baba उर्फ़ अभय सिंह को शुक्रवार, 28 फरवरी को एक न्यूज चैनल ने अपने डिबेट शो के लिए बुलाया था. इसी डिबेट के बीच कई और बाबाओं ने अभय सिंह के खिलाफ हंगामा कर दिया. इसके बाद IITian Baba पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए. उनका आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई है. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा कर वापस भेज दिया.
IITian Baba

चैनल में IITian Baba के साथ मारपीट

IITian Baba: महाकुंभ से फेमस हुए IITian Baba एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक निजी चैनल में IITian Baba के साथ मारपीट की गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. IITian Baba उर्फ़ अभय सिंह को शुक्रवार, 28 फरवरी को एक न्यूज चैनल ने अपने डिबेट शो के लिए बुलाया था. इसी डिबेट के बीच कई और बाबाओं ने अभय सिंह के खिलाफ हंगामा कर दिया. इसके बाद IITian Baba पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए. उनका आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई है. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा कर वापस भेज दिया.

क्या है पूरा मामला?

28 फरवरी को एक न्यूज चैनल पर डिबेट शो चल रहा था. जिसमें IITian Baba को बुलाया गया था. इस डिबेट के बीच अचानक हंगामा मच गया. बाबा का आरोप है कि न्यूजरूम के भीतर भगवाधारी कुछ लोग अंदर आए और उन्हें लात-घुसे और लाठियों से उनकी पिटाई कर दी. घटना के बाद ‘IITian Baba’ ने पुलिस से शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई. IITian Baba नोएडा के सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए, जिससे मामला और तूल पकड़ने लगा. बाद में पुलिस के समझाने पर वह वहां से हटे.

IITian Baba उर्फ़ अभय सिंह ने पुलिस से बताया- ‘मुझे एक चैनल में इंटव्यू के लिए बुलाया गया था. चैनल की गेस्ट कोर्डिनेटर ने इंटरव्यू के लिए बकायदा फ्लाइट की टिकट बुक की थी. इंटरव्यू के दौरान मौजूद मीडिया कर्मियों ने मेरे साथ बदसलूकी की. इस दौरान बाहर से कुछ भगवा वेशधारी लोग न्यूजरूम के अंदर आए और मेरे साथ हाथापाई की. मुझे जबरदस्ती कमरे के अंदर बंद करने का प्रयास किया.’

यह भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के बाद गजेंद्र यादव ने आतिशी पर दिया विवादित बयान, बोले- शूर्पणखा जैसी दिखती हैं पूर्व सीएम

अभय सिंह ने आगे बताया- ‘उस दौरान वहां मौजूद स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती नाम के एक भगवाधारी व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से प्रहार किया. इस पूरी घटना के दौरान मैंने आत्मरक्षा करते हुए अपने आप को डंडे से बचाया और एक कोने में बैठकर पुलिस सहायता का इंतजार किया. पूरी घटना के दौरान मेरी इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो चलता रहा, जिसमें अनेक साक्ष्य है. हालांकि बाद में उन लोगों ने उसे बंद करवा दिया. हजारों लोग इंस्टाग्राम और प्रत्यक्षदर्शी के रूप में इस घटना के साक्षी हैं.’

ज़रूर पढ़ें