अवैध रूप से आईं सीमा हैदर नहीं जाएंगी पाकिस्तान! डेडलाइन खत्म के बाद भी वापस क्यों नहीं भेजा गया?
सीमा हैदर
Seema Haider: पहलगाम हमले के बाद भारत से सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का निर्देश दे दिया था. इसके बाद 29 अप्रैल को इसकी डेडलाइन खत्म हो गई. इस बीच सबसे बड़ा सवाल बार-बार उठ रहा था कि अवैध तरीके से भारत आई पाकिस्तानी सीमा हैदर भी अपने मुल्क वापस जाएंगी? भारत सरकार के अपने मूल मुल्क वापस लौटने के पहले चार दिनों में अटारी बॉर्डर से 537 पाकिस्तानी वापस जा चुके हैं. इनमें नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तानी दूतावात की 9 डिप्लोमैट्स और अधिकारी भी शामिल हैं.
सीमा, हैदर से बनी मीणा
उत्तर प्रदेश से भी कई पाकिस्तानियों को भी पाकिस्तान भेजा जा चुका है. लेकिन इन उत्तर प्रदेश में रह रही पाकिस्तान की सीमा हैदर वापस नहीं गई हैं. ऊपर से भारत में इनकी एंट्री भी अवैध है. इसी अवैध एंट्री के कारण भारत में दाखिल हुई सीमा सुर्ख़ियों में रही थी. सीमा हैदर ने कई बार यह दवा किया है कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है. और उन्होंने सचिन मीणा से शादी कर चुकी हैं. जिस कारण अब वो सीमा मीणा हो गई हैं.
क्यों पाकिस्तान नहीं गई सीमा?
भारत से पाकिस्तानियों को चुन-चुन कर पाकिस्तान भेजा गया है. मगर सीमा जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं उन्हें पाकिस्तान क्यों नहीं भेजा गया. तो इसका जवाब काफी दिलचस्प है. भारत सरकार ने देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों के सभी 14 कैटेगरी के वीजा रद्द कर अपने देश वापस लौटने को कहा था. इन कैटेगरी के वीजा धारकों को भारत छोड़ना पड़ा.
अवैध तरीका बना भारत में रुकने का कारण
पाकिस्तान के खिलाफ लिए 5 फैसलों को बताते हुए विदेश सचिव का साफ कहा था कि 14 कैटेगरी के वीजा धारकों को जो पाकिस्तान से भारत आए हैं उन्हें भारत से जाना होगा. लेकिन सीमा मीणा पर रद्द किए गए 14 कैटेगरी के वीजा का आदेश लागू ही नहीं होता. क्योंकि सीमा बगैर वीजा के ही भारत में दाखिल हुई थी. यानि उन्होंने अवैध रूप से सरहद पार की थी.
इनका अवैध तरीका ही इनको भारत में रहने दे रहा है. पाकिस्तानी वैध वीजा के साथ भारत आए उन सब पर तो गाज गिर गई लेकिन बिना भारतीय वीजा वाली सीमा बच गई. बता दें कि सीमा का केस यूपी की अदालत में है. अब जब तक अदालत का फैसला आने तक सीमा भारत में ही रहेंगी. सीमा का एक मामला राष्ट्रपति भवन में भी है. जिसमें उन्हें भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग की गई है. राष्ट्रपति भवन ने अब तक उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Haat: ‘मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई…’, देर रात दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए करोड़ों के सामान
भारतीय नागरिकता दिए जाने की सीमा की ये अर्जी पहलगाम हमले से बहुत पहले की है. जबतक राष्ट्रपति भवन से ये फैसला नहीं आ जाता, सीमा को तब तक भारत से पाकिस्तान नहीं भेजा जा सकता. इस बीच पहलगाम हमले के बाद जब भारत से पाकिस्तानियों को निकाले जाने की खबर आई तो सीमा ने एक वीडियो जारी कर यूपी के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से अपील की कि उसे पाकिस्तान ना भेजा जाए क्योंकि अब वो भारत की बहू है. सीमा मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी.
सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी. इसके साथ ही 18 मार्च को सीमा ने सचिन की बेटी को जन्म दिया है. दोनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में परिवार के साथ रहते हैं.