IMF Loan: आतंकवाद की नर्सरी को करोड़ों का लोन देने का क्या मतलब?- पाकिस्तान को कर्ज देने पर भारत ने उठाए सवाल
भारत से टेंशन के बीच IMF ने पाकिस्तान को दिया लोन
IMF Loan To Pakistan: भारत-पाक तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यालय (PMO) ने इस बात की घोषणा की. शहबाज शरीफ के कार्यालय की ओर से बताया गया कि IMF ने शुक्रवार, 9 मई को मौजूदा एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (Extended Fund Facility) के तहत लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर की तुरंत किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है.
IMF द्वारा पाकिस्तान को दिए गए लोन की मंजूरी पर अब सवाल खड़े किए हैं. बता दें की ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से भारत पाकिस्तान को हर तरफ से घेरने में लगा हुआ है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने IMF से लगातार बातचीत करते हुए पाकिस्तान को लोन न देने की मांग की. उन्होंने IMF से पकिस्तान को लोन देने को लेकर लगातार पुर्नविचार की मांग की थी. मगर इन सब के बाद भी IMF ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर लोन की मंजूरी दे दी है.
‘वैश्विक मूल्यों का मजा’- भारत
IMF की ओर से एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी की समीक्षा करने के लिए IMF बोर्ड की शुक्रवार को बैठक हुई. इस बैठक में भारत ने अपना विरोध दर्ज कराया. इस बैठक में पाकिस्तान के लिए एक नए लचीलेपन और स्थिरता सुविधा RSF) ऋण कार्यक्रम (1.3 अरब डॉलर) पर भी विचार किया गया. भारत ने ऋण देने के आईएमएफ के प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि इस धन का दुरुपयोग राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है.
भारत इस संबंध में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की महत्वपूर्ण बैठक में मतदान से दूर रहा. इसके बाद भारतीय वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा- ‘सीमा पार आतंकवाद के निरंतर प्रायोजन को पुरस्कृत करना वैश्विक समुदाय को एक खतरनाक संदेश भेजता है. इसके साथ ही फंडिंग एजेंसियों और कर दाताओं की प्रतिष्ठा को जोखिम में डालता है.
भारत ने आगे कहा कि IMF का ये लोन वैश्विक मूल्यों का मजाक उड़ाता है. भारत के विरोध के बावजूद आईएमएफ ने ऐसे समय में यह लोन दिया जब जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष तेज है और दोनों तरफ माहौल तनावपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड खराब, इसे और कर्ज न मिले’, IMF बेलआउट पैकेज की वोटिंग से भारत ने खुद को रखा दूर
‘भारत की रणनीति असफलता’- शहबाज शरीफ
IMF की ओर से पाकिस्तान को लोन की मंजूरी मिलने पर पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि ‘आईएमएफ की ओर से पाकिस्तान के लिए 1 अरब डॉलर की किस्त को मंजूरी मिलना भारत की दबाव बनाने की रणनीति की असफलता है.’ यह बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया गया.