अमेरिका में ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाकर शख्स ने यहूदियों पर फेंके फायर बम, 6 लोग घायल, FBI ने माना ‘आतंकी हमला’
अमेरिका में यहूदी समुदाय पर हमला
America: रविवार, 1 जून को अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर शहर में एक यहूदी समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान एक आतंकी हमला हुआ. 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमान नामक व्यक्ति ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाते हुए मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) फेंका और फ्लेमथ्रोवर का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों पर हमला किया. इस हमले में 6 लोग घायल हुए, जिनमें बुजुर्ग भी शामिल हैं. घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
FBI ने माना ‘आतंकी हमला’
हमला बोल्डर के एक मॉल में हुआ, जहां यहूदी बंधकों के समर्थन में एक प्रदर्शन चल रहा था. हमलावर ने प्रदर्शनकारियों को आग लगाने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने इस घटना को ‘आतंकी हमला’ करार दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. FBI के अनुसार, हमलावर की हरकतें आतंकवादी मंशा को दर्शाती हैं, और उससे पूछताछ की जा रही है.
Today in Bolder Colorado.
— True Patriot Voice (@TruePatriotVox) June 2, 2025
It’s time to outlaw Pro Palestine rallies in America.
“Free Palestine” isn’t peace activism.
It’s a jihad movement. pic.twitter.com/xRZmsUw45G
माली बनकर पहुंचा हमलावर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाए और लैंडस्केपर (माली) की वेशभूषा में प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचा. अचानक उसने आग लगाने वाले हथियार से हमला कर दिया. यह घटना ‘Run for Their Lives’ कार्यक्रम के दौरान हुई, जो गाज़ा में 7 अक्टूबर को अगवा किए गए इजरायली बंधकों की याद में आयोजित किया गया था.
इस घटना को लेकर FBI के निदेशक काश पटेल ने सोशल मीडिया पर कहा- ‘हमारे एजेंट और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. जैसे जैसे जानकारी मिलती है, हम अपडेट साझा करेंगे.’
यह भी पढ़ें: नार्थ ईस्ट में मॉनसून से मची तबाही, बाढ़ और लैंडस्लाइड से 30 से अधिक मौतें, जनजीवन ठप
यह घटना मध्य पूर्व में चल रहे इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष से जुड़े तनाव के बीच हुई है. सोशल मीडिया पर इस हमले की खबरें तेजी से फैलीं, जहां कुछ यूजर्स ने इसे फिलिस्तीन समर्थन से जोड़ा, जबकि अन्य ने इसे हिंसा और आतंकवाद की निंदा की.