बिहार के गयाजी में पति के साथ झगड़े से तंग आई पत्नी, चाकू से काट डाली जीभ

Bihar News: बिहार के गयाजी जिले में एक पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ सामान्य विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने क्रोध में आकर अपने पति की जीभ चाकू से काट दी.
Bihar News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar News: बिहार के गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को चौंका दिया है. मामूली विवाद के बाद एक पत्नी ने गुस्से में आकर अपने ही पति की जीभ चाकू से काट दी. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया और घायल पति छोटे दास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानें क्या है पूरा मामला

बिहार के गयाजी जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में सोमवार,21 जुलाई की देर रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. एक पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ सामान्य विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने क्रोध में आकर अपने पति की जीभ चाकू से काट दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और घायल पति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

खिजरसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर मीना राय ने बताया कि मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था और उसकी जीभ से काफी रक्तस्राव हो रहा था. फिलहाल, पति का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, फिर भी रिहा रहेंगे सभी आरोपी, जानें क्यों

पुलिस का बयान

इस मामले में अभी तक खिजरसराय थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं दिया गया है. पुलिस ने कहा है कि अगर आवेदन आता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह घटना घरेलू विवाद का नतीजा थी, जो पति-पत्नी के बीच बार-बार होने वाली नोकझोंक से उपजा. इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैला दी है, और सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

ज़रूर पढ़ें