UP News: पिता के समलैंगिक दोस्त ने 6 साल की मासूम के साथ किया बलात्कार, गुस्से में बाप ने आरोपी को किया लहूलुहान
खुखुन्दू पुलिस स्टेशन
रिपोर्ट- अमित मणि त्रिपाठी
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक हैरान करने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. एक समलैंगिक दोस्त ने दोस्त की 6 वर्षी मासूम बेटी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आक्रोशित पिता ने अपने समलैंगिक दोस्त पर चाकू से उसके सीने और प्राइवेट अंग पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से आरोपी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
क्या है पूरा मामला
पूरी घटना खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां किराए के मकान पर दो दोस्त एक साथ रहते थे. पिछले मंगलवार की रात दोनों कमरे में सो रहे थे और बगल में दोस्त की 6 वर्षी मासूम बच्ची भी सो रही थी. इसी दौरान जब बेटी के चीखने पर पिता की नींद खुली तो उसने देखा कि उसका दोस्त रामबाबू उसकी बेटी के साथ गलत काम कर रहा है. इसके बाद आक्रोशित पिता ने घर में रखे चाकू को उठाया और रामबाबू के सीने और प्राइवेट अंग पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फौरन घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी रामबाबू को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आरोपी बच्ची के पिता के साथ करता था काम
खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उसकी पत्नी मायके चली गई थी. युवक अपनी मासूम बच्ची के साथ रहता था. बच्ची के पिता के साथ महाराजगंज गांव का रहने वाला रामबाबू भी रहता था. वहीं रामबाबू का दोस्त आर्केस्ट्रा में डांसर का कार्य करता है और दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे.