बिहार में रेप पीड़िता के घर पहुंचे डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई, पेड़ से बांधकर दबंगों ने की पीटा
बिहार के गया में डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पीटा
Bihar: बिहार के गया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक रेप पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर जितेंद्र यादव को दबंगों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीट दिया.इस घटना ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, पिटाई की घटना पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने इस घटना को बिहार में कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति का प्रतीक बताया और नीतीश कुमार की अगुवाई वाली NDA सरकार पर तीखा हमला बोला.
क्या है पूरा मामला?
बिहार के गया जिले में रेप पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर जितेंद्र यादव पर कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर पीड़िता के घर पहुंचे थे, तभी आरोपियों ने उन्हें घसीटकर ले गए और एक पेड़ से बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई की. इस हमले में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, और उनकी जान पुलिस के समय पर पहुंचने से बच पाई.
कानून-व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं. विपक्षी नेताओं ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए इसे प्रशासन की नाकामी करार दिया है.
बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है। गया जिला में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 4, 2025
20 वर्षों की भ्रष्ट NDA सरकार में पुलिस और प्रशासन अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, सजा एवं न्याय दिलाने में बिल्कुल… pic.twitter.com/5brL4tbn21
बिहार में विपक्ष के नेता और राजद विधायक तेजस्वी यादव ने एक्स पर डॉक्टर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है. गया जिला में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया. 20 वर्षों की भ्रष्ट NDA सरकार में पुलिस और प्रशासन अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, सजा एवं न्याय दिलाने में बिल्कुल असमर्थ है. इसलिए जिसकी जहां मर्जी जैसे मर्जी कानून को लोग हाथों में ले रहे है. बिहार में अराजक स्थिति है. मुख्यमंत्री अचेत है, सरकार नशे में है. अधिकारी और मंत्री खजाना लूटने में मस्त-व्यस्त तथा शासन अस्त-पस्त है.’
यह भी पढ़ें: PoK से लेकर अक्साई चीन तक… राहुल के वार के जवाब में BJP ने गिनाए एक-एक करके कांग्रेस के ‘सरेंडर’
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं हुई है. गया के एसडीपीओ ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है.