Hyderabad Fire Tragedy: चारमीनार के पास ईमारत में लगी भीषण आग, 8 बच्चे सहित 17 जिंदा जले

Hyderabad Fire Tragedy: चारमीनार के नजदीक गुलजार हाउस में रविवार, 18 मई को भीषण आग लगने से 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में 8 बच्चों की मौत हुई है.
Hyderabad Fire Tragedy

हैदराबाद अग्निकांड

Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद से भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है. यहां के ऐतिहासिक चारमीनार के नजदीक गुलजार हाउस में रविवार, 18 मई को भीषण आग लगने से 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में 8 बच्चों की मौत हुई है. यह हादसा शहर के सबसे घनी आबादी वाले पुराने इलाके में हुआ है. जहां एक तीन मंजिला इमारत में लगे आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया.

आग बुझाने में घंटो लगे

इस घटना के समय इमारत में 30 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी थी. इनमें से 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया. फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, हादसे में संपत्ति के नुकसान का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है.

ईमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ज्वेलरी की दुकानें थीं और ऊपर के फ्लोर पर लोग रहते थे. आग दुकानों से ऊपर तक फैल गई. बताया जा रहा यही कि बिल्डिंग में सिर्फ एक संकरी सीढ़ी थी, जिससे लोग बाहर नहीं निकल सके. हादसे में मृतकों में एक जौहरी परिवार के 17 सदस्य शामिल थे. इस परिवार में 2 से 73 वर्ष की आयु के लोग थे.

पीएम ने राहत का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीआरएस नेता के. कविता सहित कई नेताओं ने इस हादसे पर शोक जताया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: LIVE: पाकिस्तान के साथ मौजूदा स्थिति पर आज संसद की समिति को दी जाएगी जानकारी, विदेश सचिव विक्रम मिस्री क

इस साल 20 बड़े हादसे

हैदराबाद में इस साल जनवरी से मई तक 5,407 आग की घटनाएं दर्ज की गई हैं. जिनमें से 20 बड़े हादसे थे. यह त्रासदी शहर में अग्नि सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करती है. स्थानीय लोग और नेता अब पुराने शहर में अग्नि सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

ज़रूर पढ़ें