देश में अचानक बढ़े COVID-19 के मामले, एक हजार के पार हुए एक्टिव केस, दिल्ली में 104 संक्रमित मामले
कोरोना
COVID-19: देश भर में कोरोना के मामलों में तेज देखे गई है. अचानक भारत में कोरोना के 1000 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं. यह आंकड़े एक्टिव केसेस की है.इन आंकड़ों के साथ ही कोरणा वायरस की एक बार फिर से बिहार में भी एंट्री हो गई है. बिहार में कोरोना के दो संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है. देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है.
बिहार में कोरोना वायरस के मिले मामले
अचानक बढ़े इन मामलों ने स्वास्थ विभाग में हलचल मचा दी है. इसी बीच अब बिहार में भी इस वायरस की फिर से एंट्री हुई है. बिहार में Covid-19 के दो मामले सामने आए हैं. दोनों मामले पटना और बेगूसराय जिले से सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में चार दिन पहले 2 व्यक्ति स्थानीय अस्पताल में खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई की शिकायत लेकर पहुंचे थे. इसके बाद दोनों लोगों का कोरोना वायरस की जांच की गई, जिसमें दोनों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.
एक हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. केरल से लेकर कर्नाटक तक और महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक कोरोना के नए आंकड़े अब डराने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी लेटेस्ट अपडेटेड डेटा के मुताबिक, भारत में इस समय कुल 1009 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं. साल में यह पहली बार है, जब देश में कोरोना के एक साथ एक्टिव केस 1000 के पार हुए हैं.
दिल्ली में कोरोना के 104 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी डाटा के मुताबिक, भारत में 1009 एक्टिव मामले हैं, जिसमें से 752 मामले हाल ही में सामने आए हैं. कोरोना अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इससे बचने के लिए लोगों को संभल कर रहने की जरूरत है. कोरोना के मामलों ने तो सबसे अधिक दिल्ली में सरप्राइज किया है. यहां कोरोना वायरस के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: पानी-पानी हुई मुंबई! मई में बारिश ने ‘मायानगरी’ को किया बेहाल, बस-ट्रेन-फ्लाइट सब प्रभावित
15 राज्यों में पहुंचा वायरस
इस समय केरल में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या है. यहां एक्टिव केस 430 हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 और कर्नाटक में 47 सक्रिय मामले हैं. कोरोना अब देश के 15 राज्यों में पहुंच चूका है. इन राज्यों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निगरानी और इलाज की प्रक्रिया जारी है.