मेरठ की दूसरी मुस्कान का पर्दाफाश, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऐसे की पति की हत्या, पोस्टमार्टम में खुला राज
बीवी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति अमित कश्यप की हत्या करवा दी
Meerut News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ से यह सामने आई थी कि एक युवक को रातभर जेहरीले सांप ने काटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद घर वालों ने सपेरे को बुलाया और फिर सांप को लाश के पास से हटाया. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत युवक के परिवार वाले ये सोच रहे थे कि बेटे कि मौत सांप के काटने से हो गई है. मगर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया. मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है।
मेरठ की कातिल बीवी
हाल ही में मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब एक और वैसा ही मामला सबके सामने आया है. यहां भी बीवी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति अमित कश्यप की हत्या करवा दी है. इसके लिए पत्नी रविता और उसके बॉयफ्रेंड अमदीप ने काफी बड़ा षड्यंत्र रचा. रविता ने दुनिया को दिखाया कि अमित की मौत सांप के कई बार काटने से हुई है. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की सचाई कुछ और ही निकली.
सांप से युवक को 10 बार डसा
युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी मौत का कारण सांप का काटना नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है. पुलिस को जब रिपोर्ट की सचाई पता चली तो उन्होंने जांच शुरू कर दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त पति का गला घोंट दिया था. इसके बाद उसने पति के शव के पास सांप को दबा दिया. सांप ने युवक को 10 बार डसा था.
इस घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी ने बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया था. खुद दूसरे कमरे में बच्चों के पास सोने चली गई. सुबह जब घरवाले उठे तो देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी. उसके हाथ के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Justice BR Gavai, जो बनेंगे देश के दूसरे दलित CJI, 7 महीने से कम होगा कार्यकाल
ऐसे खुला राज
शरीर पर सांप के डसने के निशान देखकर परिजन को लगा कि युवक की मौत सांप के डसने से हुई है. बुधवार देर शाम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पता चला कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है.
शक के आधार पर पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया. इसके बाद पूछताछ में उसने बॉयफ्रेंड का नाम बताया. फिर पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
रविता के प्रेमी अमरदीप ने पुलिस को बताया कि वो और अमित एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों साथ टाइल्स लगाने का काम करते थे. दोस्त होने के कारण मैं अक्सर उसके घर जाता था. एक साल पहले रविता से उसका अफेयर चल रहा था. जब अमित को इसकी भनक लगी तो हमने मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया.