पटना में चेकिंग के दौरान BJP के झंडे वाली स्कॉर्पियो ने 3 पुलिसकर्मियों को उड़ाया, महिला कॉन्स्टेबल की मौत, Video

Bihar: पटना के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी.
Patna Road Accident

पटना में स्कॉर्पियो चालक ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा

Bihar: बुधवार, 11 जून की देर रात बिहार की राजधानी पटना के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला सिपाही, कोमल (नालंदा जिले की निवासी), की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी, सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अवधेश, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह घटना बीती रात करीब 12:30 बजे की है. यह अटल पथ के राजीव नगर क्रॉसिंग के पास की है. स्कॉर्पियो पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का झंडा लगा था, जिसके कारण यह मामला राजनीतिक रूप से भी चर्चा में आ गया है.

रुके कार को मारी टक्कर, फिर…

घटना अटल पथ पर राजीव नगर क्रॉसिंग के पास रात 12:30 बजे के करीब हुई. श्रीकृष्णपुरी पुलिस स्टेशन की टीम नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी. एक स्कॉर्पियो दीघा की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही थी. पुलिस पहले से जहानाबाद के घोषी भखरा के रहने वाले प्रिंस कुमार की स्कॉर्पियो की चेकिंग की कर रही थी. इसी दौरान दीघा की ओर से आई स्कॉर्पियो ने पहले से रुके एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वह आगे बढ़ी और तीन पुलिसकर्मियों को चोट लगी. टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. स्कॉर्पियो पर बीजेपी का झंडा लगा था.

कार ने बैरिकेड्स को तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी. जिसमें महिला सिपाही कोमल की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत फ़िलहाल स्थिर है.

पुलिस कार्रवाई

हादसे के दौरान कार में स्कॉर्पियो का मालिक निखिल समेत 4 लोग सवार थे. इनमें से 2 गिरफ्तार हो चुके हैं. 2 फरार हैं. ऐसा बताया गया है कि निखिल प्रॉपर्टी डीलर है. पुलिस ने स्कॉर्पियो को पकड़ लिया है. मुख्य आरोपी चालक की तलाश जारी है. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. घटना का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फुटेज में स्कॉर्पियो को पुलिसकर्मियों को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है.

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जिला-स्तरीय वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था, जब यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है.

कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति – RJD

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा- ‘पटना में क्या हो रहा है? पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग के दौरान कुचल दिए गए.’ उन्होंने इसे बिहार में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति का उदाहरण बताया.

यह भी पढ़ें: होमस्टे पर ही बैग छोड़कर गई थी सोनम, पति की हत्या से पहले उतार दिए थे मंगलसूत्र और अंगूठी, पुलिस ने ऐसे सुलझाई मर्डर की मिस्ट्री

जांच और अगले कदम

पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि चालक का बीजेपी से कोई सीधा संबंध था या नहीं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या चालक नशे में था.

ज़रूर पढ़ें