सुहागरात पर दुल्हन ने पति के साथ सोने से किया इनकार, बताई अनोखी परंपरा और फिर…

Rajasthan News: पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह शादी जितेंद्र नाम के दलाल द्वारा पक्की कराई गई थी. आगरा की इस युवती के लिए दलाल ने दो लाख रुपये की रकम ली थी और परिवार को भरोसा दिलाया गया कि लड़की अच्छे घराने की है और रिश्ता पूरी तरह सुरक्षित है.
Husband Rakesh and his wife

दुल्हन ने पहले पति के साथ सोने से मना की और फिर गहने लेकर भाग गई

Rajasthan News: अजमेर जिले के किशनगढ़ में हुई शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. धूमधाम से हुई इस शादी में सात फेरे हुए, स्वागत-सत्कार हुआ, लेकिन सुहागरात की रात ने सबको हैरान और परेशान कर दिया. जी हां, दुल्हन ने पति के साथ सोने से इनकार किया. उसने घरवालों को एक अनोखी परंपरा बताई और उसके बाद जो कुछ हुआ, उसे देखकर घरवालों के होश उड़ गए.

धूमधाम से हुई शादी

दुल्हन आगरा से आई और परंपरा के अनुसार मां ने उसका भव्य स्वागत किया. माहौल में ढोल-नगाड़ों की गूंज और मेहमानों की खुशियों ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया. सब सोच रहे थे कि अब नए घर में खुशियों की बहार छा जाएगी, लेकिन किसे पता था कि दुल्हन का ये बहाना किसी बड़ी लूट की साजिश को अंजाम देने की चाल थी.

सुहागरात की रात बनाया अनोखा बहाना

शादी के बाद दूल्हा अपने कमरे में खुश था, सोच रहा था नई जिंदगी की शुरुआत होगी. लेकिन दुल्हन ने अचानक कहा, ‘आज हम साथ नहीं सो सकते, हमारे यहां एक परंपरा है.’ परिवार ने इसे परंपरा समझा और कुछ नहीं कहा. फिर वह बोली कि सास के गहने भी पहना दो. लेकिन, जब असलियत सामने आई तो घरवालों के होड़ ही उड़ गए.

रात के अंधेरे में फरार

रात करीब 3 बजे जब दूल्हा पानी लेने कमरे से बाहर निकला तो उसे कमरे का बिखरा देखकर झटका लगा. दरवाजा आधा खुला था और अलमारी पूरी तरह अस्त-व्यस्त थी. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि दुल्हन गायब थी और साथ ही सोने के जेवर और नकदी भी चोरी हो चुके थे. पूरे घर में हड़कंप मच गया और परिवार सदमे में रह गया.

परिवार का बड़ा आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह शादी जितेंद्र नाम के दलाल द्वारा पक्की कराई गई थी. आगरा की इस युवती के लिए दलाल ने दो लाख रुपये की रकम ली थी और परिवार को भरोसा दिलाया गया कि लड़की अच्छे घराने की है और रिश्ता पूरी तरह सुरक्षित है. शादी जयपुर में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से संपन्न हुई और सबकुछ बिल्कुल सामान्य लग रहा था. किसी ने यह अंदाजा भी नहीं लगाया कि यह शादी ठगी का हिस्सा हो सकती है.

पुलिस ने दर्ज की FIR

मदनगंज थाना में दूल्हे राकेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस अब फरार दलाल और लड़की की तलाश कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह वही गिरोह हो जो शादी के नाम पर ठगी करता है.

किशनगढ़ में लोग हैरान हैं. पीड़ित परिवार सीधे-सादे लोग हैं, जिन्होंने दलाल पर विश्वास कर दिया. मोहल्ले में अब लोग सतर्क हैं और प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कैसे शादी जैसे पवित्र रिश्ते का इस्तेमाल ठगी के लिए हो रहा है.

शादी या ठगी?

हालांकि इस पूरी घटना के बाद पीड़ित युवक राकेश और उसके परिवार ने मदनगंज थाना पहुंचकर पूरी कहानी सुनाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लोग हैरान हैं कि कैसे एक पवित्र रिश्ता अपराधियों के लिए ठगी का हथियार बन गया. मोहल्ले के लोग कह रहे हैं कि पीड़ित परिवार सीधा-सादा है और दलाल पर विश्वास कर बैठा, जो उनकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई.

ये भी पढ़ें-BJP के लिए नीतीश जरूरी या मजबूरी…कैसे एक कुर्मी नेता ने लालू के ‘साम्राज्य’ को हिला डाला और बन गए बिहार के सिरमौर?

पुलिस को फरार दुल्हन की तलाश

राजस्थान में यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. पिछले कुछ सालों में शादी के नाम पर ठगी के कई चौंकाने वाले मामलों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. ये मामला सिर्फ प्यार या शादी नहीं, बल्कि एक पूरी योजना बनाकर की जाने वाली ठगी है. गिरोह पहले लड़की को दुल्हन बनाता है, शादी कराता है और पहली रात या कुछ ही दिनों में सोने-चांदी और नकदी लेकर फरार हो जाता है. सबसे डरावनी बात ये है कि वही लड़की किसी दूसरे शहर में नई पहचान के साथ फिर वही खेल दोहराती है. फिलहाल, पुलिस फरार दुल्हन और दलाल की तलाश में जुटी है.

ज़रूर पढ़ें