‘मैं श्राप देता हूं कि अगले जन्म में कुत्ता बनोगे’, AGM की मीटिंग में शेयर होल्डर्स को आया इतना गुस्सा कि…Video

एक शेयर होल्डर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहता है कि सर आप साल में सिर्फ एक बार बोलने का मौका देते हैं. वो भी सिर्फ एक मिनट के लिए बोलने देते हैं. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के बारे में शेयर होल्डर ने कहा कि आप कभी ब्रिटेन तो कभी अमेरिका में कंपनी खोलते हैं, लेकिन कहीं भी मुनाफा नही कमा पाते हैं.
In the AGM meeting of the company the shareholders reprimanded the managing director.

कंपनी की AGM की मीटिंग में शेयर होल्डर ने मैनेजिंग डायरेक्टर को खरी-खोटी सुनाई.

Viral Video: एक भारतीय कंपनी की AGM मीटिंग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शेयर होल्डर ने मैनेजमेंट को कुत्ता बनने का श्राप दे डाला. हालांकि जब ऑनलाइन मीटिंग शुरू हुई थी तो शेयर होल्डर्स काफी खुश दिखाई दिए. लेकिन जैसे-जैसे मीटिंग आगे बढ़ी तो एक शेयर होल्डर ने मैनेजमेंट पर हमला बोल दिया. शेयर होल्डर सबसे ज्यादा इस बात पर नाराज था कि उसे अब तक हुई मीटिंग में कभी बोलने का मौका नहीं मिला. वहीं पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‘आपकी अंतिम यात्रा में 10 शेयर होल्डर भी शामिल नहीं होंगे’

एक शेयर होल्डर ने पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए कहा कि जो लोग दूसरों का पैसा नहीं देते हैं वो अगले जन्म में कुत्ता बनकर सड़क पर टहलते हैं. मैं भी आपको श्राप दे दूंगा तो अगले जन्म में आप कुत्ता बनेंगे. शेयर होल्डर ने कहा कि आपको 40 सालों का अनुभव है, इतना अनुभव होने के बाद भी आप कंपनी को फायदा नहीं पहुंचा पाए. जब आपकी अंतिम यात्रा निकलेगी तो उसमे 10 शेयर होल्डर भी शामिल नहीं होंगे.

GKB Ophthalmics लिमिटेड की ऑनलाइन हुई थी मीटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो GKB Ophthalmics लिमिटेड की ऑनलाइन मीटिंग का बताया जा रहा है. वीडियो में अभिषेक कालरा नाम का एक शेयर होल्डर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहता है कि सर आप साल में सिर्फ एक बार बोलने का मौका देते हैं. वो भी सिर्फ एक मिनट के लिए बोलने देते हैं. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के बारे में शेयर होल्डर ने कहा कि आप कभी ब्रिटेन तो कभी अमेरिका में कंपनी खोलते हैं, लेकिन कहीं भी मुनाफा नही कमा पाते हैं.

वहीं इस तरह एक शेयर होल्डर का कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर से बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: बिहार की वोटर लिस्ट में पाकिस्तानी महिला का नाम, SIR में वेरिफिकेशन भी हो गया, गृह मंत्रालय की पड़ताल में हुआ खुलासा

ज़रूर पढ़ें