UP News: मैगी खाने के लिए सोने की अंगूठी लेकर दुकान पर पहुंचा 13 साल का बच्चा, दुकानदार ने मां को बुला लिया
सांकेतिक तस्वीर.
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 साल के बच्चे ने अपनी ही बहन की शादी तुड़वाने का पूरा इंतजाम कर लिया था. बच्चे को मैगी खानी थी और घरवालों ने पैसे नहीं दिए तो बच्चा घर में रखी सोने की अंगूठी बेचने के लिए ज्वेलरी की शॉप पर पहुंच गया. बच्चे की उम्र को देखकर दुकानदार को शक हुआ. जब दुकानदार ने सोने की अंगूठी के बारे में पता किया तो उसने बच्चे की मां को बुला लिया.
बच्चा बोला- मुझे मैगी के लिए पैसे इकट्ठा करने हैं
पूरा मामला कानपुर के शास्त्री नगर का है. बच्चा घर से सोने की अंगूठी लेकर सर्राफा बाजार के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जायसवाल के पास पहुंचा था. बच्चे न बड़ी मासूमियत से दुकानदार से कहा कि मुझे मैगी खानी है और मेरे पास पैसे नहीं हैं. मुझे मैगी के लिए पैसे इक्टठा करने हैं. बच्चे की बात सुनकर दुकानदार को शक हुआ और उसने बच्चे का नाम, पता और घर का फोन नंबर मांगा. इसके बाद उसने बच्चे की मां को फोन पर पूरी जानकारी दी.
‘दुकानदार अंगूठी खरीद लेता तो बेटी की सगाई टूट जाती’
जैसे ही दुकानदार ने फोन करके बच्चे की मां को बुलाया तो वह घबरा गई. बच्चे की मां ने बताया कि बेटी की शादी तय हो गई है. यह अंगूठी बेटी की सगाई की है. अगर दुकानदार अंगूठी खरीद लेता तो बेटी की शादी टूट जाती. मां ने कहा कि बेटे की नादानी बेटी की शादी के लिए भारी पड़ सकती थी.
घटना के बाद कुछ लोग बच्चे की हरकत पर गुस्सा कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों को बच्चे की नादानी पर हंसी आ रही है.
ये भी पढे़ं: ‘बिहार में वोटिंग के लिए बुर्के में आने वाली महिलाओं की पहचान हो’, भाजपा ने चुनाव आयोग से की मांग