ये क्या हो रहा Uttar Pradesh में? नीला ड्रम, सांप और अब सूटकेस… प्यार के लिए पत्नियों ने पतियों को पहुंचाया यमराज के घर
पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है
Uttar Pradesh: इन दिनों उत्तर प्रदेश में कातिल पत्नियों की संख्या बढ़ती जा रही है. उनके सर पर प्यार का ऐसा भूत चढ़ रहा है कि महिलाएं अपने पतियों से छुटकारा पाने के लिए उनसे तलाक लेने की जगह उन्हें सीधा यमराज के पास भेज रहीं हैं. पिछले दिनों के मेरठ आई दो खबरों ने पूरे देश को चौंका दिया था. नीले ड्रम वाली घटना के सांप वाली घटना ने लोगों को हैरान कर दिया था. अब सूटकेस वाली घटना सामने आई है.
घर लौटा पति तो पत्नी ने कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारकर सूटकेस में भर दिया. इसके बाद उसने पति की लाश को 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया. यूपी के देवरिया से सामने आए इस मामले में पत्नी का प्रेमी और कोई नहीं बल्कि उसका भांजा है. जिसके साथ मिलकर उसने अपने पति की हत्या कर दी. सुबूत मिटाने के लिए पत्नी और प्रेमी भांजे ने लाश को सूटकेस में भर दिया. फिर 60 किलोमीटर दूर जाकर फेंक दिया. मृत पति सऊदी अरब में नौकरी करता था. वह मौत से एक सप्ताह पहले ही घर आया था.
उत्तर प्रदेश | देवरिया में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को सूटकेस में भरकतर 50km दूर फेंका#UttarPradesh #Deoria #CrimeNews #UPNews pic.twitter.com/H96vJjtN0U
— Vistaar News (@VistaarNews) April 21, 2025
सूटकेस में मिली लाश
देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गांव में एक सूटकेस गेहूं के खेत में पड़ा था. रविवार की दोपहर कुछ लोगों ने सूटकेस देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो उसमें से एक युवक की लाश मिली. उस युवक के सिर के आस पास चोटों के निशान दिख रहे थें. जानकारी मिलते ही देवरिया एसपी विक्रांत वीर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, सर्विलांस टीम को बुलाकर इसकी जांच शुरू करवा दी.
शव के पास से मिले मिले ईद कार्ड और पेपर्स से मृतक की पहचान पुलिस ने की. मृतक के आधार कार्ड से पता चला कि यह शव देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के अंर्तगत भटौली गांव के रहने वाले नौशाद का है. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नौशाद एक सप्ताह पहले ही सऊदी अरब से लौटा है. पुलिस को उसकी पत्नी पर शक हुआ और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की.
#WATCH देवरिया: एसपी देवरिया विक्रांत वीर ने बताया, "थाना तरकुलवा क्षेत्र के एक गांव में ट्रॉली बैग में शव मिलने की घटना सामने आई थी। मृतक की पहचान भटौली के रहने वाले नौशाद के रूप में हुई। इसकी पत्नी से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह हत्या में शामिल है। महिला ने मृतक के भांजे… pic.twitter.com/exV4EkVuCk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
मर्डर के बाद लाश को ऐसा लगाया ठिकाने
पुलिस की कड़ी पूछ्ताछ में कातिल पत्नी ने सारी सच्चाई सामने बता डाली. पुलिस पूछताछ में नौशाद की पत्नी ने बताया कि रिश्ते में लगने वाले भांजे से ही उसका अवैध रिश्ता था. जब उसका पति सऊदी अरब से कमा कर आया तो वो उसके साथ संबंध बनाने लगा. पत्नी को ये मंजूर नहीं था. इसी कारण से पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में भरकर 60 किलोमीटर दूर ले जाकर खेत मे फेंक दिया.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: मारा गया एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली विवेक, बोकारो मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को CRPF ने किया ढेर
प्रेमी हुआ फरार
घटना की सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी प्रेमी की तलाश की जा रही है. आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.