व्यापार न करने की धमकी पर अमेरिका ने कराया सीजफायर? ट्रंप के दावों पर भारत का बड़ा बयान
ट्रंप के दावे का भारत ने खंडन किया
IND-PAK Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा युद्ध जैसा माहौल अब रुक गया है. दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चूका है. इस सीजफायर की लेकर अमेरिका बड़े-बड़े दावे कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने के लिए उन्होंने ट्रेड यानी व्यापार रोकने की बात कही थी. मगर अब भारत ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया है. ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने दोनों देशों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने जंग तुरंत नहीं रोकी तो अमेरिका उनके साथ व्यापार नहीं करेगा.
भारत ने राष्ट्रपति ट्रंप के दावों को सिरे से नकारते हुए कहा कि सीजफायर के लिए हुई चर्चा के दौरान व्यापार का जिक्र तक नहीं हुआ था. सरकारी सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी से बातचीत की थी. सूत्रों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 9 मई को प्रधानमंत्री मोदी से बात की.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 8 मई और 10 मई को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से और 10 मई को NSA अजीत डोभाल से बात की. इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का कोई संदर्भ नहीं था.’ इससे पहले ट्रंप ने सोमवार को दावा किया था कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने के लिए व्यापार ना करने की धमकी दी थी. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने दोनों देशों से कहा था कि संघर्ष नहीं रुका तो अमेरिका दोनों से व्यापार करना बंद कर देगा.
ट्रंप का दावा- रुकेंगे तो हम व्यापार करेंगे
वाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा- ‘हमने बहुत मदद की. हमने व्यापार का सहारा लिया. हमने कहा कि हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करते हैं. लड़ाई बंद करें. अगर आप रुकेंगे तो हम व्यापार करेंगे, अगर नहीं रुकेंगे, तो हम व्यापार नहीं करेंगे. अमेरिका ने परमाणु युद्ध को रोक दिया है. हमने परमाणु युद्ध को रोक दिया. यह परमाणु युद्ध हो सकता था और उसमें लाखों लोगों की जान जाती.’
भारत ने किया खारिज
भारत की ओर से सीजफायर की पुष्टि करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच DGMO स्तर पर हुई बातचीत के बाद इस समझौते पर सहमति बनी है. विदेश सचिव ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बातचीत की अपील की गई, जिसके बाद दोनों देशों ने आपसी बातचीत के बाद संघर्षविराम पर सहमति जताई है.
यह भी पढ़ें: जम्मू से जोधपुर तक फ्लाइट्स रद्द, बॉर्डर पर तनाव के चलते एयर इंडिया-इंडिगो का बड़ा फैसला
इसके बाद पीएम मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित करते हुए विदेश सचिव की बात को दोहराते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ने के बाद भारत ने पाकिस्तान के कायराना हमलों का करारा जवाब दिया. मोदी ने यह भी कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी जिसके बाद पाकिस्तान दुनिया भर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगाने लगा.