बिहार चुनाव में पवन सिंह के खिलाफ प्रचार करेंगी ज्योति सिंह? इस नेता के दावे से हलचल

Bihar Elections 2025: सपा नेता अवलेश सिंह ने पवन सिंह पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि हमारी बलिया की बेटी ज्योति सिंह को पवन सिंह स्वीकार करें.
Pawan Singh And Jyoti Singh (2)

पवन सिंह और ज्योति सिंह

Bihar Elections 2025: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. दोनों के विवाद के बीच सपा नेता ने कुछ ऐसा दावा कर दिया जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

हाल ही में पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच निजी विवाद की हर तरफ खूब चर्चा हुई. इसी बीच INDIA गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी के एक नेता ने पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद के बीच एक बड़ा दावा किया है.

सपा नेता ने किया बड़ा दावा

सपा नेता अवलेश सिंह ने पवन सिंह पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि हमारी बलिया की बेटी ज्योति सिंह को पवन सिंह स्वीकार करें और अगर पवन सिंह ऐसा नहीं करते हैं तो ज्योति INDIA गठबंधन की तरफ से चुनाव प्रचार करेंगी.

आगे उन्होने कहा कि ज्योति सिंह बलिया की बेटी हैं. पवन सिंह ने अपनी पत्नी के साथ बहुत गलत व्यवहार किया है. पहले उन्होंने आरा में तलाक दाखिल किया, लेकिन जब लोग आरा गए तब पवन सिंह बैकफुट पर आए और ज्योति को स्वीकार किया.

“ज्योति को स्वीकार करें पवन सिंह…”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह का कहना है कि पवन सिंह को मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखना चाहिए. उन्होंने मंच पर सबके सामने ज्योति से शादी की है, उनकी मांग में सिंदूर भरा है. हिंदू रीति-रिवाज के हिसाब से पवन सिंह को ज्योति सिंह को स्वीकार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-मैथिली ठाकुर लड़ सकती हैं बिहार में चुनाव, इस सीट से बीजेपी बनाएगी उम्मीदवार? जानें क्यों लग रहीं अटकलें

खेसारी ने भी पवन पर साधा निशाना

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर पूरे मामले को लेकर कई सारे गंभीर आरोप लग रहे हैं कि जब वो अपना घर नहीं संभाल पा रहे हैं तो जनता को कैसे संभालेंगे. कई जगहों पर पवन सिंह के पोस्टर भी जलाए जा रहे हैं. पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद के बीच खेसारी लाल यादव की भी एंट्री हो गई है. खेसारीलाल यादव ने ज्योति सिंह का सपोर्ट किया है. खेसारी ने पवन को सलाह भी दी है कि वो ज्योति सिंह को माफ करें.

खेसारी ने कहा, ‘मेरी भी बेटी है…अगर उसके साथ कोई गलत करेगा तो एक पिता के तौर पर मुझे कितना दुख होगा. इसलिए दोनों को आपस में मिलकर मामले को सुलझा लेना चाहिए.”

ज़रूर पढ़ें