कल सुबह 11 बजे होगी सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता
राजनाथ सिंह
Rajnath Singh: भारत ने मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया है. भारत की ये कार्रवाई पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किया गया. भारतीय हमलों में 90 से ज़्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.
पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 30 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जो आतंकियों की सबसे बड़ी दो जगहें हैं. केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत ये कार्रवाई की. सरकार की ओर से हमले के बाद प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें इस एक्शन के बारे में जानकारी दी गई. भारत ने पाक और PoK के 9 ठिकानों को टारगेट कर के निशाना बनाया है. भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में एयरस्ट्राइक किया है.
भारतीय सेना के इस ऑपरेशन पर अमित शाह का पहला रिएक्शन सामने आया है. शाह ने एक्स पर पोस्ट पर इसे निर्दोष भाइयों की हत्या का बदला बताया है. आतंकवाद के खिलाफ हुए इस एक्शन पर भारत को इजराइल का साथ मिला है. पहलगाम हमले के बाद दुनियाभर से भारत को संवेदनाएं और साथ मिला था.
ऑपरेशन सिंदूर: कहां-कहां हुआ भारत का एक्शन
- बहावलपुर: जैश का मुख्यालय, IB से 100 किमी दूर
- मुरीदके: लश्कर का अड्डा, 26/11 के आतंकी यहीं से
- गुलपुर: पुंछ-राजौरी हमलों और जून 2024 की बस पर हमले से जुड़ा
- सवाई कैंप (PoJK): सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम हमलों की जड़
- बिलाल कैंप: जैश का लॉन्चपैड
- कोटली कैंप: 50 आतंकियों की क्षमता, लश्कर बमर्स का अड्डा
- बर्नाला कैंप: राजौरी के सामने, 10 किमी दूर
- सरजल कैंप: IB के पास, सांबा-कठुआ के सामने जैश ठिकाना
- महमूना कैंप: हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप जो IB से 15km दूरी पर सियालकोट के पास स्थित है
आतंकी हमले के 14 दिन बाद हमला
भारत ने पहलगाम आंतकी हमले के 14 दिन पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन लेते हुए पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसमें वे आंतकी ठिकाने शामिल हैं जहां आंतकी बनने की ट्रेनिंग दी जाती थी. इस हमले के बाद इंडियन आर्मी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से एक पोस्ट की गई जिसमें लिखा कि उचित न्याय, जय हिंद.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…