‘तुरंत तेहरान छोड़ें’, भारत ने ईरान को हाई रिस्क जोन घोषित किया; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई जारी है.
Israel-Iran War: मध्य-पूर्व एशिया में इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में सभी भारतीयों को तुरंत दूतावास छोड़ने की अपील की गई है. भारत ने ईरान को हाई रिस्क जोन घोषित कर दिया है. भारत ने ईरान के उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है.
Advisory for all Indian nationals and Persons of Indian Origin currently in Iran. @MEAIndia @IndianDiplomacy pic.twitter.com/hACYKyaeId
— India in Iran (@India_in_Iran) June 15, 2025
‘हर हाल में शाम तक तेहरान छोड़ दें’
भारत ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को हर हाल में तेहरान छोड़ने के लिए कहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय और दूतावास ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया- तेहरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक, चाहे छात्र हों, काम करने वाले हों, या कोई भी भारतीय नागरिक हों, उनका वीजा किसी भी तरह का क्यों ना हो, वो तत्काल आज शाम तक हर हाल में ईरान की राजधानी छोड़ दें.
ईरान में 10 हजार भारतीय नागरिक मौजूद
भारत ने ईरान से अपने नागरिकों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. भारतीय दूतावास छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने में जुटा है. ईरान ने सुरक्षा कारणों से हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. ऐसे में भारतीय नागरिकों की अपने देश लौटने में दिक्कत हो रही है. ईरान में इस समय लगभग 10,000 भारतीय नागरिक मौजूद हैं.
ट्रंप बोले- इजरायल ने खामेनेई की हत्या की योजना बनाई
इजरायल और ईरान के बीच लंबे समय से तनाव चला आ रहा है, जो हाल ही में और गहरा गया है. 14 जून को इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान के 200 से अधिक सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इन हमलों में ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडर, जैसे अली शमखानी, मारे गए. इस कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका को और बढ़ा दिया. इसी बीच, ट्रंप ने दावा किया है कि इजरायल ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या की योजना बनाई थी.