हमने पाक के कई एयरबेस तबाह किए, उनके फाइटर जेट्स भी मार गिराए- Operation Sindoor पर बोले एयर मार्शल एके भारती
एयर मार्शल एके भारती
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ा जबाव दिया है. सेना ने इस ऑपरेशन से पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारतीय सेना के तीनों डीजी ऑपरेशन ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी शेयर की. इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने पाकिस्तान के आतंकी और वायुसैनिक ठिकानों को पर भारत की जबावी कार्यवाही की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा ऐसा करके हम उन्हें बताना चाहते थे कि हमारे पास इन ठिकानों और अन्य जगहों पर हर प्रणाली को निशाना बनाने की क्षमता है.
कई पाक एयर बेसों को हुआ नुकसान
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि पाकिस्तान की जबावी हमले के बाद उनके कई एयर बेसों पर भारत ने हमला कर दिया. पाकिस्तान के चकलाला, रफीक, रहीम यार खान, सरगोधा, भुलरी और जैकोबाबाद को नुकसान होने की पुष्टि एयर मार्शल ने कर दी. उन्होंने कहा, “…यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए और इस दिशा में एक त्वरित, समन्वित, सुनियोजित हमले में हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर उसके वायुसैनिक ठिकानों, कमान केंद्रों, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया.”
एयर मार्शल ने आगे कहा, “हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद सरगोधा, भुलरी और जैकोबाबाद में हमले किए गए…हमारे पास इन ठिकानों और अन्य जगहों पर हर प्रणाली को निशाना बनाने की क्षमता है…”
एयर स्ट्राइक में मारे 100 से अधिक आतंकवादी
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया की 7 मई की रात को एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, “…उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे उच्च-मूल्यवान आतंकवादी भी शामिल थे, जो आईसी814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे.”
यह भी पढ़ें: ‘पाक ने सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब मिलेगा’, ऑपरेशन सिंदूर पर DGMO बोले- हमारे सारे पायलट सेफ