आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है रूस, पीएम मोदी से फोन पर पुतिन ने की बात, जानें क्या बोले रूसी राष्ट्रपति
पीएम मोदी से फोन पर पुतिन ने की बात
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को पूरी दुनिया का सपोर्ट मिल रहा है. हर तरफ से आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठ रही है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है. उन्होंने फोन पर बात करते हुए अपना पूरा समर्थन भारत को दिया है. सोमवार, 5 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की प्रतिबद्धता दोहराई है.
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही है. इस बातचीत की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि हमले के पीछे के लोगों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन को आमंत्रित किया. इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एस जयशंकर से फोन पर बात की थी. उन्होंने आतंकी हमले पर चिंता जताई थी. इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की थी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के अंदर ही शहबाज शरीफ के खिलाफ उठने लगी आवाज, लाल मस्जिद से Pak Army का साथ न देने का हुआ ऐलान
26 निर्दोष लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इसी साल आतंकी हमला हुआ था. जिसमें एक स्थानीय सहित 26 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे. जिन्हें उनका धर्म पूछ कर गोली मारा गया था. इस आतंकवादी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ बड़े कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने का ऐलान सहित डिजिटल स्ट्राइक समेत कई अहम फैसले शामिल हैं.