Operation Sindoor: पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक, जैश-लश्कर के ठिकाने तबाह, तिलमिलाया पाक
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” लॉन्च किया है और इसके तहत पाकिस्तान स्थित 9 ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की है. वायुसेना ने यह कार्रवाई रात 1.30 बजे के करीब की. वायुसेना की तरफ से ये एयर स्ट्राइक बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई है. इन 9 ठिकानों पर वायुसेना के विमानों ने मिसाइल्स दागीं तो पूरा इलाका दहल उठा.
रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना ने अत्यन्त सटीक और सावधानीपूर्वक PoJK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, इस एक्शन का मकसद आतंक को खत्म करना है. वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक 9 ठिकानों पर की गई है.
This is Lashkar-e-Tayyaba HQ in Mureedke, Pakistan. स्वाहा:#OperationSindoor pic.twitter.com/pVDe52VgfG
— Shashi Kumar (@iShashiShekhar) May 6, 2025
पाक ने मानी भारत के एयर स्ट्राइक की बात
वहीं भारत की एयर स्ट्राइक की पाकिस्तान सेना ने भी पुष्टि की है. पाक सेना की तरफ से कहा गया है कि मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में एयरस्ट्राइक हुई है. पाक सेना के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हमले के दौरान कोई भी भारतीय विमान या जेट पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सका. वहीं भारत के हमले के डर से पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डों को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर कर दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में मसूद अजहर का मुख्यालय और मदरसा पूरी तरह तबाह हो गया है. ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर में चार मिसाइलों के सटीक हमले ने आतंक की इस फैक्ट्री को नेस्तनाबूद कर दिया है. इस एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है जबकि जैश-लश्कर के ठिकाने तबाह हो गए हैं.
पाक पीएम ने दी गिदड़भभकी
जबकि, इस अटैक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया है, “चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं. भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है. पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना ऊंची है. पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे.”