बंगाल के हल्दिया में नेवी बेस बना रहा भारत, चीन और बांग्लादेश की हिमाकत का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

चीन और बांग्लादेश पिछले कुछ समय में काफी करीब आ गए हैं. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में भारत विरोधी बयानबाजी भी देखी जा रही है. ऐसे में अगर भारत के किसी भी दुश्मन ने कोई हिमाकत करने की कोशिश की तो इंडियन नेवी उसे मुंहतोड़ जवाब देगी.
Preparations underway for a new Navy base in Haldia, Bengal.

बंगाल के हल्दिया में नए नेवी बेस की तैयारी.

Indian Navy base in Bengal: भारत की अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में पिछले कुछ सालों में काफी उतार चढ़ाव आया है. भारत के चीन और पाकिस्तान के साथ संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं. वहीं पिछले एक साल में बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्तों में गिरावट आई है. खासतौर से पूर्व राष्ट्रपति शेख हसीना के अपदस्थ करने के बाद दोनों देशों में कई मुद्दों पर मतभेद देखे गए. ऐसे में अपने पड़ोसियों की भविष्य में किसी भी तरह की हिमाकत को लेकर भारत ने तैयारी शुरू कर दी है.

बंगाल के हल्दिया में नया बेस बनाने की तैयारी

पिछले कुछ समय से भारत के चीन और बांग्लादेश के साथ संबंध खराब हुए हैं. लेकिन इस दौरान चीन और बांग्लादेश काफी करीब दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में भारत ने भी संभावित खतरे को देखते हुए अपनी कमर कस ली है. इंडियन नेवी बंगाल के हल्दिया में बंगाल की खाड़ी में एक नया बेस बनाने की तैयारी कर रही है. यहां छोटे युद्ध पोत तैनात किए जाएंगे. हल्दिया के डॉक कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल नेवी बेस के तौर पर किया जाएगा. यहां फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट और 300 टन के न्यू वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट तैनात किए जाएंगे. नया बेस छोटा होगा. इस बेस पर लगभग 100 अधिकारी और नाविक तैनात होंगे. लेकिन ये सभी हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा.

हिमाकत की तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

चीन और बांग्लादेश पिछले कुछ समय में काफी करीब आ गए हैं. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में भारत विरोधी बयानबाजी भी देखी जा रही है. चीन ने बांग्लादेश को दो पनडुब्बी भी सौंपी है. हिंद महासागर क्षेत्र में पीएलए की काफी गतिविधियां देखी गईं हैं. इसके अलावा नए नेवी बेस बनने से बांग्लादेश से सुमद्री रास्ते से भारत में अवैध रूप से घुसने की घटनाओं पर भी रोक लगेगी. ऐसे में अगर भारत के किसी भी दुश्मन ने कोई हिमाकत करने की कोशिश की तो इंडियन नेवी उसे मुंहतोड़ जवाब देगी.

ये भी पढे़ं: ‘हमारी मांग है कि वोटों को आधार से जोड़ा जाए’, अखिलेश यादव बोले- PDA समाज का वोट काटने की साजिश है

ज़रूर पढ़ें